
पाकिस्तानी टीम अपनी अजीब हरकतों की वजह से चर्चा में रहती है। कई बार कुछ ऐसी घटनाएँ भी सामने आती है, जिनके बारे में जानने के बाद इस टीम का मजाक भी बनता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है। पाक टीम के कोच मोहम्मद हफीज ने खुद का मजाक बनाया है।
दरअसल तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम को मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भरनी थी। मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया को भी पाकिस्तान समझ लिया और हवाई अड्डे पर देरी से पहुंचे। वह अपनी पत्नी के साथ इस फ्लाईट में जाने वाले थे।
एयरपोर्ट पर देरी से आने के बाद मोहम्मद हफीज इस फ्लाईट में बैठना चाहते थे लेकिन उनको बैठने नहीं दिया गया। एयरलाइन स्टाफ ने हफीज को बोर्डिंग के लिए मना कर दिया और पाकिस्तानी कोच सिडनी रवाना नहीं हो पाए। बोर्डिंग के लिए तय समय पर हफीज नहीं पहुंचे थे। इस तरह वह टीम के साथ सिडनी नहीं जा पाए।
पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब रहा है। टीम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई और दो मुकाबले हारकर सीरीज भी गंवा चुकी है। पाक टीम शुरुआती दोनों मैचों में पराजित हुई है। बल्लेबाजी बिलकुल भी नहीं चल पाई है।
दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने का सूखा समाप्त करना चाहेगी। पाक ने ऑस्ट्रेलिया में साल 1995 से लेकर अब तक कोई टेस्ट नहीं जीता है, यह काफी लम्बा समय होता है।
हफीज को पाकिस्तानी टीम का डायरेक्टर उस समय बनाया गया जब चीजों में बदलाव आया। वर्ल्ड कप के बाद बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ दी और बाद में नए कप्तान बनाये गए। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई है।