निकाह के चार महीने बाद युवती को फोन पर दिया तीन तलाक, पति गिरफ्तार…

पैलानी। कम दहेज का ताना देकर सितंबर में निकाह करने वाले शौहर ने दिसंबर में मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि कम दहेज का ताना देकर उसको प्रताड़ित किया जाने लगा। 31 दिसंबर की रात पति ने मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया। जब इसकी शिकायत ससुरालीजन से की तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत चार ससुरालीजन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।
शादी मदनपुर निवासी सिराज की पुत्री गुलिस्ता खातून ने तहरीर देकर बताया कि चार अप्रैल 2023 को अपने गांव के मोइनुद्दीन के साथ बांदा कचहरी में वैवाहिक राजीनामा लिखाया था बाद में चार सितंबर को निकाह कर लिया। पति कम दहेज का ताना देता था और आए दिन मारपीट व गाली गलौज करता था।
मोबाइल से दिया तीन तलाक
31 दिसंबर की रात करीब आठ बजे मोबाइल से तीन तलाक दे दिया। मेरे बड़े अब्बू के लड़के दानिश के मोबाइल नंबर पर तलाक का वाइस रिकार्ड है, जिसकी शिकायत मैंने ससुर अलाउद्दीन, सास फिरदौस व ननद लुबना से की तो उन्होंने मुझे लात घूंसा व थप्पड़ों से मारा पीटा व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने बताया कि पति समेत चार आरोपितों कि खिलाफ प्रताड़ित करने, मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम, मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी समेत आठ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया है।