केरल से पति ने किया फोन, ‘मेरी बीवी से मेरी बात करा दो’- जब भाई मोबाइल लेकर कमरे में घुसा तो नजारा देखकर उड़े होश

अमरोहा: घरेलू क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। विवाहिता का पति केरल में रहता है। मृतका के ममेरे भाई उसे बुलाने के लिए आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर की है। यहां पर महबूब का परिवार रहता है। वह फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करते हैं। उनके बेटे मोहम्मद आजम की शादी दो साल पहले जनपद सम्भल के थाना असमौली के गांव ओबरी निवासी नाजरा उर्फ भूरी के साथ हुई थी।
सास ने भेजने से कर दिया था मना
आजम केरल में अपने साले के साथ काम करता है। जबकि घर पर पिता महबूब, मां भूरी व छोटा भाई ही रहते हैं। रविवार को नाजरा के दो ममेरे भाई उसे लेने के लिए आए थे। बताते हैं कि नाजरा की सास ने उसे भेजने से मना कर दिया तथा खेत पर चली गई। जिस पर नाजरा के ममेरे भाई घर से चले गए। उन्होंने गांव के बाहर जाकर केरल में रह रहे अपने जीजा आजम को काल कर बताया।
आजम ने दोनों को वापस घर भेज कर नाजरा से बात कराने के लिए कहा। उधर गुस्साई नाजरा ने कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर जान दे दी। जब दोनों घर पहुंचे तो उस समय तक नाजरा की मौत हो चुकी थी। उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तथा शव को नीचे उतारा।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।