देश

मैं ऐसे भारत में पला-बढ़ा…’, मुशर्रफ की तारीफ पर बीजेपी भड़की तो बैकफुट पर आए थरूर

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf Death) के निधन पर शशि थरूर के ट्वीट को लेकर भारत का सियासी पारा चढ़ गया है। शशि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी जमकर बरसी और थरूर को आड़े हाथ लिया। वहीं सोशल मीडिया पर भी थरूर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन पर शोक व्यक्त किया। थरूर ने कहा कि कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे मुशर्रफ 2002-2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, मैं उन दिनों संयुक्त राष्ट्र में सालाना उनसे मिलता था। मुझे वो स्मार्ट, आकर्षक लगते थे। उनकी रणनीतिक सोच बहुत स्पष्ट थी। उधर खुद को घिरते देख थरूर ने एक और ट्वीट पोस्ट करके इस पूरे मामले में सफाई दी है।


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं एक ऐसे भारत में पला-बढ़ा हूं, जहां लोगों से उम्मीद की जाती है कि वे मरने वाले व्यक्ति के बारे में अच्छी बातें करे।’ मुशर्रफ एक कट्टर दुश्मन थे और करगिल के जिम्मेदार थे, लेकिन उन्होंने 2002-7 में अपने हित में भारत में शांति के लिए काम किया।’

कांग्रेस की ओर से मुशर्रफ की तारीफ करना शर्मनाक

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा मुशर्रफ करगिल युद्ध के साजिशकर्ता, तानाशाह, जघन्य अपराधों के आरोपी थे। उन्होंने तालिबान और ओसामा को ‘भाई’ और ‘नायक’ माना था और जिन्होंने अपने ही सैनिकों के शवों को वापस लेने से इनकार कर दिया था, कांग्रेस की ओर से से उनकी प्रशंसा की जा रही है! आश्चर्य हो रहा है? कांग्रेस की पाकिस्तान परस्ती फिर सामने आई है।’


उधर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने थरूर के ट्वीट को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला है। चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व विदेश राज्य मंत्री को लगता होगा कि एक पाक जनरल जिसने आतंक फैलाया, पीठ में छुरा घोंपा और हर अंतरराष्ट्रीय नियम का उल्लंघन कर हमारे सैनिकों को प्रताड़ित किया, वह शांति की वास्तविक ताकत बन गया। थरूर के ट्वीट को लेकर देश का सियासी पारा चढ़ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button