देश

घर जाने का बहुत मन था…लेकिन स्कूल बंद हो गया:बेगूसराय में क्लास में मिली थी छात्रा की लाश, सुसाइड नोट में लिखा-बेटी क्यों बनाया

13 घंटे हो गए कोई खोजने नहीं आया। भगवान बेटी को जन्म क्यों देते हैं, इस धरती पर मां-बाप का बोझ बन जाती है बेटियां। अब मैं जा रही हूं।’ यह आखिरी खत बेगूसराय के वीरपुर की 8वीं की छात्रा करीना के नोटबुक से पुलिस को मिला है।

वीरपुर के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलडीह में 13 दिसंबर को आठवीं की छात्रा करीना का शव क्लास रूम में उसके दुपट्टे से लटका मिला था। इस खत के बाद पूरी घटना में नया मोड़ आया है। छात्रा ने ब्लैकबोर्ड पर अपना नाम और आई एम सॉरी भी लिखा था। साथ ही लिखा भगवान मेरी रक्षा करना, मेरे परिवार की रक्षा करना।

पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए…

जबकि करीना के आखिरी खत में 13 घंटे होने के जिक्र के साथ स्कूल बंद होने और बाहर जाने का रास्ता नहीं होने का जिक्र है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि करीना गुस्से में स्कूल के कमरे में ही रह गई थी और किसी ने बिना देखे कमरे में बाहर से ताला बंद कर दिया। अनुमान लगाया जाता है कि 13 दिसंबर की अहले सुबह करीना ने फांसी लगाई होगी।

क्लासरूम के अंदर नीले रंग के दुप्पटे से लटकी मिली थी लाश।

पुलिस को अब तक की जांच में मिले सबूत और साक्ष्य करीना की आत्महत्या करने की ओर ही इशारा कर रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से इसकी जांच करा रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नामजद शिक्षकों को पूछताछ के लिए फिलहाल रोका गया है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा

करीना के नोटबुक से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा- भगवान मेरे परिवार को हमेशा खुश रखना। आई एम सॉरी, आई एम सॉरी आज घर जाने का बहुत मन था, लेकिन स्कूल बंद हो गया। बाहर जाने का रास्ता भी नहीं। सोची कि सुबह होने पर घर जाऊंगी तो सब लोग मजाक बनाएंगे। गांव वाले मुझे माफ करना आज तक मैंने कोई गलती नहीं की, लेकिन आज मैं बहुत बड़ा पाप करने जा रही हूं।

बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों ने सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया था।

क्या घर पर प्रताड़ित हो रही थी करीना?

आगे उसने लिखा अब तो मां और पापा बहुत खुश होंगे ना वह हमेशा कहते थे कि तुम मेरी नजर से दूर हो जाओ, लेकिन आज मैं सबकी नजरों से दूर जा रही हूं। आज मुझे घर में ना देखकर मां कितनी खुश होगी। भगवान बेटी को जन्म क्यों देते हैं, इस धरती पर मां बाप की बोझ बन जाती है बेटियां।

आज तक मैं मां के साथ कोई गलती नहीं की। वह हमेशा हमको गाली देती थी पर हम कुछ नहीं बोलते थे। खुद भूखा रहकर, लेकिन मां को जरूर खिलाती थी। आज वही मां मेरे साथ बुरा की। हमेशा बोलती रही है तुम्हारी शादी करा देंगे, लेकिन मेरा मन नहीं है शादी करने का।

बच्ची की मौत के बाद परिवार और गांव वालों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ भी की थी।

किसने किया था वादा?

करीना ने आखिरी खत में लिखा कि एक आदमी है जो मुझसे वादा किया था कि जिस दिन तुम इस दुनिया से जाएगी न, तुम से पहले मैं चला जाऊंगी। आज देखूंगी कि वह सच बोल रहा था कि झूठ।

7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR

वीरपुर पुलिस ने करीना की मां के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है। एफआईआर में स्कूल की टीचर क्षमा कुमारी, गार्ड अमित कुमार सिंह समेत 7 शिक्षकों को नामजद किया गया है। एसपी योगेंद्र ने कहा कि करीना की मौत सुसाइड है या हत्या, इसके लिए पुलिस को एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए थे और घर लौटे थे।

लोगों ने शिक्षकों को पीटा था

मंगलवार को छात्रा की लाश मिलने के साथ ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया था। नाराज लोगों ने स्कूल के शिक्षकों को बंधक बना लिया था। और पिटाई भी की। वहीं पुलिस टीम बचाने आई तो लोगों ने खदेड़ दिया था। साथ ही साथ लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा करने लगे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button