इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली बड़ी राहत, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने जा रहे पाकिस्तानी नेता

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। हाई कोर्ट ने तोशाखाना मामले पर स्टे लगा दिया है। यही नहीं अगले नोटिस तक कार्यवाही पर भी हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट में इमरान खान के वकीलों ने यह राहत हासिल की है। पाकिस्तान में भारी हिंसा और आगजनी के बीच इमरान खान कड़ी सुरक्षा के बीच अग्रिम जमानत के लिए शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इस मौके पर एक रैली की घोषणा की है तथा समर्थकों से अपने नेता के संबोधन के लिए अदालत के समीप एकत्रित होने को कहा है। इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से पहले ही राहत मिल चुकी है।
हाई कोर्ट के पास कड़ी सुरक्षा का इंतजाम
न्यायालय ने खान को उनकी याचिकाओं पर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का पालन करने का भी निर्देश दिया। इस बीच, पीटीआई ने एक संदेश में अपने समर्थकों से सुबह 10 बजे खान के भाषण के लिए जी-13 इलाके में पहुंचने को कहा है जो उच्च न्यायालय परिसर से ज्यादा दूर नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने इस्लामाबाद पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए उचित बंदोबस्त करने का भी आदेश दिया है।
‘अमेरिका किसी एक के पक्ष में नहीं’
विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘हम पाकिस्तान में स्थिति की बारीकी से निगरानी करते रहेंगे और जैसा कि अमेरिका ने पहले कहा है कि हम किसी एक के पक्ष में नहीं है। हम एक सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान के पक्ष में है। यही अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के हित में है और हम दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने का आह्वान करते हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका का कोई पसंदीदा उम्मीदवार या पसंदीदा राजनीतिक दल नहीं है और यह सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में किसी भी सरकारी तंत्र से संबंधित है।