बाह में छात्राओं ने एसडीएम से की शिकायत: कहा- स्कूल में शिक्षक करता है गंदी बात, एसडीएम ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया

ताजनगरी आगरा में एक टीचर की घिनौनी हरकतों का खुलासा स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया है. उन्होंने एसडीएम से इसकी शिकायत की. स्कूली छात्र-छात्राओं की शिकायत पर एसडीएम ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. अभिभावकों ने भी आरोपी टीचर पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप किया है.
ये पूरा मामला बाह ब्लॉक के बड़ा गांव स्थित जूनियर स्कूल गोपीपुरा का है. यहां एक टीचर पर स्कूली छात्र – छात्राओं से अभद्र और अश्लील बातें करने का आरोप है. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक इतिंद्रपाल उनके साथ बहुत ही अभद्र तरीके से पेश आते हैं. वो छात्राओं से कहते हैं कि कहानी सुनाओ कि रात में क्या पहनती हो. सोने के समय क्या किया? सुबह क्या किया? वो उनसे इस तरह की अमर्यादित बातें करते हैं.
छात्रों से करते हैं अश्लील बातें
एक छात्र ने बताया की उसके नाम के अंत में शु शब्द आता है और शिक्षक सार्वजनिक रूप से स्कूल में उसे सुसू नाम से बुलाते हैं. वहीं छात्र के पिता का आरोप है की बेटे द्वारा टीचर की शिकायत पर जब वो स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उसका कुछ न बिगाड़ पाने की धमकी दी और उन्हें थप्पड़ मारे.
पत्नी के साथ गाली गलौज की
जब उनकी पत्नी बीच-बचाव कराने आई टीचर ने पत्नी के साथ गाली गलौच की. इसके बाद सभी बच्चे उनके साथ एसडीएम के कार्यालय पर शिक्षक की शिकायत करने आए. टीचरों और छात्रों की बात सुनने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.