उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

यूपी के सुलतानपुर में BDC सदस्‍य की लोहे की रॉड और डंडों से पीटकर हत्‍या, पुल‍िस के फूले हाथ-पांव

सुल्तानपुर : मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के मुड़हा के क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) की पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना में सेना में तैनात भतीजा भी घायल हो गया. घटना से परिजनों में आक्रोश है. तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है. सीओ जयसिंहपुर और एसओ की भूमिका पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

मोतिगरपुर के मुड़हा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश सिंह अपने भतीजे शानू सिंह (सेना के जवान) के साथ बीते गुरुवार को दीवानी न्यायालय से पेशी से घर वापस लौट रहे थे. दोनों चाचा-भतीजे थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ा गांव के पास स्थित भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि लगभग आठ लोगों ने रोककर लाठी-डंडों और सरिया से हमला बोल दिया था. अवधेश को काफी चोटें आईं, जबकि शानू को भी चोट आई. बाद में वह किसी तरह भाग निकला. बीडीसी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.

देर रात करीब दो बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय कुछ ही दूरी पर पीआरवी भी मौजूद थी. इसके बावजूद हमलावरों को हौसले बुलंद थे. परिजन पुलिस को लेकर आक्रोशित हो गए. आक्रोश को देखते हुए कादीपुर कोतवाली, दोस्तपुर, गोसाईगंज और मोतिगरपुर थाने की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीड़ित महिला का आरोप है कि मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. थाने वाले मेरी एप्लिकेशन भी नहीं ले रहे हैं.

सीओ प्रशांत सिंह का कहना है, कि मुड़हा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार हैं. उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही है. दिसंबर 2023 में धारा 307 के मुकदमे कायम थे. दोनो पक्षों को जेल भेजा गया था. घटना में लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ है. दो व्यक्ति घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है. पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button