जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में गूंजा वारा गलौली पक्का पुल निर्माण की हुंकार,जिला अधिकारी ने दिया आश्वासन।
पक्का पुल बनाए जाने की मांग सन 1977 से,पांटून पुल बनाकर शासन ने राहत दी, घटनाओं/वर्षा के चलते पक्का पुल अब अनिवार्य है।

बांदा -जसपुरा /पैलानी तहसील सभागार में जिलाअधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अगुवाई में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बाराघाट गलौली में यमुना नदी पर पीपे का पुल के स्थान पर पक्का पुल बनाए जाने को लेकर संघर्ष समिति के माध्यम से नरेश सिंह गाजीपुर,रंज्जन सिंह पूर्व प्रधान गलौली,मूलचंद्र प्रधान झंझरी, इंद्रेश सिंह ग्राम प्रधान कानाखेड़ा , सूर्य पालसिंह चौहान,गौरी खुर्द प्रधान मातादीन सिंह, कानाखेड़ा प्रधान विंदेशसिंह, विनोद सिंह ,शिव बरन सिंह ,रामप्रसाद सिंह आदि डेढ़ सैकड़ा ग्रामीणों ने जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन देकर बताया कि पक्का पुल बनाए जाने की मांग सन 1977 से लगातार की जा रही है जिस पर इस घाट पर पांटून पुल बनाकर शासन द्वारा जनता को राहत प्रदान की गई लेकिन वर्षा काल में पीपे का पुल से भी आवागमन बंद हो जाता है इस परेशानी को स्थाई रूप से समाप्त करने के लिए आवश्यकता है वहीं हमीरपुर से चिल्ला घाट के एवं क्षेत्र के मध्य में स्थित बारा घाट यमुना नदी पर पक्का पुल का निर्माण कराया जाना आवश्यक है इस पुल के बन जाने से जहां क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होगा वही किसानों को बड़ी मंडियां आने जाने का मार्ग प्रशस्त होगा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा कानपुर लखनऊ फतेहपुर तक जाने का सबसे सरल रास्ता मार्ग उपलब्ध हो सकेगा वहीं जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर तत्काल स्टीमेट बनाए जाने को लेकर निर्देशित किया।