मुख्य समाचार

वीडियो में अजय देवगन की बेटी नीसा नहीं, अर्जुन रामपाल की लाडली माहिका जीत रही हैं सबका दिल

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन एक बार फिर पपाराजियों के कैमरों के में कैप्चर हुई हैं। इस वीडियो में रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में नीसा बेहद जंच रही हैं। वीडियो में नीसा के साथ उनका बेस्ट फ्रेंड ओरहान भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन दिनों नीसा मुंबई में हैं और दोस्तों के साथ जमकर पार्टियां भी कर रही हैं। इस वीडियो में नीसा के साथ अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल भी दिख रही हैं।

Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgn का यह लेटेस्ट वीडियो पपाराजी विराल भयानी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में नीसा काफी खूबसूरत दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में पहले Nysa Devgan अकेली ही दिख रही हैं। वह थोड़ी नर्वस भी लग रही हैं, लेकिन बाद में जब वह कार तक पहुंचती हैं तो वहां उनके कुछ और फ्रेंड्स दिख रहे।

अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका के साथ नीसा

कार के अंदर नीसा और Mahikaa Rampal दोनों दिख रही हैं। माहिका कैमरों को देखकर थोड़ी शर्माती हुई नजर आ रही हैं। माहिका की झलकियां फैन्स का दिल जीत रही हैं।


लोगों ने कहा- सच में अब बहुत अच्छी लगने लगी है नीसा

इस वीडियो में नीसा और जान्हवी के क्लोज फ्रेंड ओरी भी दिख रहे हैं, जिनके साथ ये स्टार किड्स अक्सर पार्टियां करते दिखा करते हैं। नीसा के इस वीडियो पर लोगों ने कॉमेंट्स भी किए हैं। जहां काफी लोगों को नीसा इस वीडियो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं वहीं कुछ ने ये भी कहा है कि उन्हें वह लड़के की चरह लग रही हैं। लोगों ने सवाल किया है- फेस सर्जरी, मेकअप, लोग नॉर्मल क्यों नहीं रह सकते। हालांकि कई लोगों ने कहा है, ‘कुछ भी बोलो, लेकिन सच में अब बहुत अच्छी लगने लगी है सीरियसली और अगर चेंजेज करवाए भी हैं तो इसमें बुराई क्या है। जो लोग बोल रहे हैं उनके पास होता इतना पैसा तो डूब मरते सर्जरी में। इसमें कोई शक नहीं कि ये बहुत प्यारी है।’ कुछ लोगों ने कहा है- थोड़ा मेकअप घुटने पर भी लगी लेतीं।


ओरहान ने शेयर की थी नीसा के साथ पार्टी वाली तस्वीरें

पिछले दिनों Orhan Awatramani ने इंस्टाग्राम पर जान्हवी के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें नीसा दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं। नीसा इन झलकियों में अलग-अलग लुक में नजर आई हैं। बता दें कि नीसा स्विट्जरलैंड में हाइयर एजुकेशन की पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले वह सिंगापुर में पढ़ाई कर रही थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button