वाराणसी में पति ने पत्नी, 2 बेटों और एक बेटी को गोली से उड़ाया, आरोपी की भी लाश मिली
वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में आज शराब व्यवसायी ने पत्नी समेत अपनी तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस दर्दनाक हत्याकांड से मानो पूरा जनपद दहल गया. प्रथम दृष्टिया जानकारी के अनुसार घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है. निकटतम थाने की पुलिस फोर्स और फॉक्सिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर दिया है.
र्दनाक हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की भी लाश मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी पावर हाउस के सामने स्थित गली में 59 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता जो शराब व्यवसायी है, उसने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता 45 वर्ष, बड़ा बेटा नवनेन्द्र गुप्ता 25 वर्ष, छोटा बेटा सूबेन्द्र गुप्ता 15 वर्ष और बेटी गौरांगी 16 वर्षीय की गोली मारकर हत्या कर दी.
क्या है वजह
फिलहाल प्रथम दृष्टिया पारिवारिक और संपत्ति विवाद मामले की वजह बताई जा रहीं हैं. राजेंद्र गुप्ता शराब व्यवसायी है और भदैनी स्थित उसके मकान में 18 से अधिक किराएदार रहते हैं. 1997 में आरोपी राजेंद्र गुप्ता के खिलाफ पिता और गार्ड की हत्या के मामले में मुकदमा भी पंजीकृत था. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग पूरी तरह सहम गए.
इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार था. जबकि पुलिस द्वारा उसकी धर पकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. इसके अलावा पुलिस द्वारा ज्योतिष सलाह विवाद, संपत्ति विवाद और अवैध संबंधों के पहलू के आधार पर भी जांच की जा रही थी. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी राजेंद्र गुप्ता का फोन भी ट्रेस किया जा रहा था. हालांकि अब पुलिस ने उसकी लाश बरामद की है.
बताया जाता है कि पति राजेंद्र गुप्ता और पत्नी नीतू गुप्ता विवाद की वजह से अलग-अलग रहते थे. सुबह राजेंद्र गुप्ता की मां ने जब दरवाजा खटखटाया और दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों को बुलाया. उसके बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई. हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. इसके लाश मिलने की पुष्टि रोहनिया थाना की तरफ से की गई है.