अमेरिका और चीन की ‘जंग’ में किस करवट बैठेगा कंगाल पाकिस्तान? टेंशन में ड्रैगन, बीजिंग पहुंचे मुनीर

इस्लामाबाद/बीजिंग: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं। चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के वाइस चेयरमैन झांग योउक्सिआ ने जनरल मुनीर के साथ मुलाकात के बाद कहा कि उनका देश पाकिस्तानी सेना के साथ रिश्ते को न केवल विस्तार देगा बल्कि उसे और मजबूत करेगा। चीन भले ही दिखावे के लिए पाकिस्तान के साथ रिश्ते मजबूत करने का ऐलान कर रहा है लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्तान की कंगाली और खराब सुरक्षा हालात उसके लिए चिंता का सबब बन गई है। चीन ने जनरल मुनीर के सत्ता संभालने के 5 महीने बीत जाने के बाद अब उन्हें बुलाया है जो दोनों के बीच रिश्तों में आई दरार को दिखाता है।
पाकिस्तान पर चीन का 30 अरब डॉलर कर्ज
यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब अमेरिका और चीन के बीच प्रभुत्व कायम करने की होड़ लगी हुई। अमेरिका के प्रभाव वाला आईएमएफ पाकिस्तान को कर्ज नहीं दे रहा है, वहीं चीन ने पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचाने के लिए नया कर्ज दिया है। पाकिस्तान के कर्ज संकट की प्रमुख वजह भी चीन है जो अब तक 30 अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज लाद चुका है। पाकिस्तान में चीन सीपीईसी योजना चला रहा है और इसके जरिए वह अपने फायदे के लिए ग्वादर बंदरगाह और कई आधारभूत ढांचे से जुड़े प्रॉजेक्ट को अंजाम दे रहा है।
‘चीन पाकिस्तान को खैरात में सबकुछ नहीं दे सकता’
चीन के साथ काम करने वाले पाकिस्तान के निवेश बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हारुन शरीफ कहते हैं कि 30 अरब डॉलर के कर्ज और भविष्य के दांव पर लगे होने के कारण पाकिस्तान चीन को पीठ नहीं दिखा सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि चीन पाकिस्तान को खैरात में सबकुछ नहीं दे सकता है क्योंकि वह चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उसके चलाए जा रहे बिजलीघरों का काफी पैसा पाकिस्तान में फंसा हुआ है। इन सबसे इतर चीन इस बात से चिंतित है कि पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि चीन यह जानना चाहेगा कि इन सब विषयों पर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ की क्या राय है।