खेल

इनकम टैक्स ने Amazon को भेजा 549 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, क्या है मामला ?

नई दिल्ली:इनकम टैक्स (Income Tax Department) ने ऐमजॉन (Amazon)को 549 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से ऐमजॉन वेब सर्विसेज (Amazon Web Services) को ये नोटिस भेजा गया है। इससे पहले जनवरी में भी ऐमजॉन को नोटिस भेजा गया था। इनकम टैक्स की ओर से ऐमजॉन को भेजे गए नोटिस में 549 करोड़ रुपये के टैक्स की डिमांड की गई है। इस नोटिस का तार क्लाउंडिग कम्प्युटिंग सर्विसेज फीस से जुड़ा है।

आईटी विभाग ने ऐमजॉन वेब सर्विस को ये नोटिस भेजा है।क्लाउंड कम्प्युटिंग सर्विसेस से जुड़ी फीस मामले में इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है। दरअसल क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज से प्राप्त रॉयल्टी और टेक्निकल सक्विसेज से प्राप्त फीस टैक्स के दायरे में आती है। ऐमजॉन की ओर से इस फीस का भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद इनकम टैक्स की ओर से उसे नोटिस जारी किया गया है। ईटी की खबर के मुताबिक इस नोटिस में भुगतान राशि में किसी भी तरह की कोई पेनेल्टी नहीं जोड़ी गई है।

    यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से टैक्स की रकम में किसी तरह की पेनेल्टी नहीं जोड़ी गई है। इसमें केवल टैक्स और इंटेस्ट की रकम शामिल है। इससे पहले जनवरी 2023 में भी ऐमजॉन को नोटिस भेजा गया था। एमेजॉन की ओर से क्लाउंड क्म्प्यूटिंग सर्विसेज के लिए फीस ली जा रही है, लेकिन इसके बदले टैक्स नहीं भरा जा रहा । इनकम टैक्स विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2015 में 190.85 करोड़ का टैक्स और वित्तीय वर्ष 2017 के लिए 358.27 करोड़ का टैक्स लगाया गया है। ये टैक्स इनकम टैक्स की धारा 147 के तहत लगाई गई है।


    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button