खेल

6 महीने में 90 गुना बढ़ा, एक रिपोर्ट से 2 दिन में 20-20% डाउन, इस शेयर की कहानी बदल देगी आपका नजरिया

नई दिल्ली : कंसल्टिंग सर्विसेज इंडस्ट्री की कंपनी ईकेआई एनर्जी (EKI Energy) के निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। यह शेयर आज 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर खुला। सोमवार को भी यह 20% के लोअर सर्किट पर बंद हुआ था। सोमवार के कारोबार में यह शेयर 877.75 रुपये पर बंद हुआ था। अब इस शेयर की कीमत 20 फीसदी या 175.55 रुपये और गिरकर 702.20 रुपये रह गई है। इस गिरावट से बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1931.83 करोड़ रुपये रह गया है। ईकेआई एनर्जी के शेयर (EKI Energy Share) का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 2,964 रुपये और 52 हफ्ते का निम्न स्तर 702.20 रुपये है। ईकेआई एनर्जी एक ऐसा स्मॉलकैप शेयर है, जिसने बीते समय में निवेशकों को मल्टीबैगर (Multi Bagger) रिटर्न दिया है।


लिस्टिंग के 6 महीने में ही 90 गुना बढ़ा

ईकेआई एनर्जी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग अप्रैल 2021 में हुई थी। अपनी लिस्टिंग के 6 महीने के अंदर ही यह शेयर 90 गुना बढ़ गया था। जिन लोगों ने इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाया वे मालामाल हो गए थे। लेकिन अब लगातार दो दिनों से इस शेयर में 20-20% का लोअर सर्किट लगा है। इससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है।

नए ऑडिटर ने उठाए बड़े सवाल

कंपनी के नए ऑडिटर द्वारा कुछ चिंताएं जताने के बाद से कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिर रहे हैं। ईकेआई एनर्जी के नए ऑडिटर Walker Chandiok & Co ने विशिष्ट लेखांकन मानकों के साथ संभावित गैर अनुपालन को हाईलाइट किया है। साथ ही रेवेन्यू से जुड़े नियमों को भी हाईलाइट किया है। ऑडिटर Walker Chandiok ने रिपोर्ट में कहा कि सितंबर और दिंसबर 2022 तिमाही में रेवेन्य का रिकॉग्निशन अकाउंटिंग के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। साथ ही कुछ ग्राहकों से जुड़ी लागत भी अकाउंटिंग सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। स्टॉक एक्सचेंजों को दिए अपने बयान में EKI ने इस आधार पर अपने कदम का बचाव किया है कि उसने वर्तमान अवधि में अपने राजस्व के रूप में केवल प्रोजेक्ट डिप्लॉयमेंट से संबंधित लेनदेन मूल्य को मान्यता दी है।

काफी खराब रहा रिजल्ट

ईकेआई एनर्जी कार्बन ऑफसेट स्टैंडर्ड्स, कार्बन ऑफसेटिंग, रिन्यूएबल एनर्जी विशेषताओं और कार्बन फुटप्रिंटिंग जैसी पर्यावरण के अनुकूल सेवाएं प्रदान करती है। बीते शुक्रवार को इस कंपनी का रिजल्ट जारी हुआ था। तीसरी तिमाही में EKI का शुद्ध लाभ 64% साल-दर-साल गिरकर 38 करोड रुपये रहा। साथ ही दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व 40.9% घटकर 406.57 करोड़ रुपये रहा।

यह है बड़ा सवाल

एक स्वतंत्र बाजार विश्लेषक सुदर्शन भंडारी ने कहा, ‘अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पहले के वर्षों में मान्यता प्राप्त राजस्व नियमों के अनुसार है या नहीं? बहुत कम कैश फ्लो कन्वर्जन देनदारों की वसूली और वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट पर सवाल उठाता है।’

3,150 रुपये तक गया था शेयर

ईकेआई एनर्जी के शेयर में सोमवार को कोई खरीदार नहीं था। यह शेयर 7 अप्रैल 2021 को 35 रुपये पर लिस्ट हुआ था। यह शेयर 24 जनवरी को 3,149.98 रुपये के रेकॉर्ड उच्च स्तर तक गया था। इसके बाद से इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button