बांग्लादेश में चीन के ना ‘पाक’ प्लान को यूं फेल कर रहे भारत-जापान

ढाका: बांग्लादेश में चीनी ड्रैगन के खतरनाक प्लान को फेल करने के लिए भारत और जापान साथ आ गए हैं। दक्षिणी बांग्लादेश में जापान और भारत के नेतृत्व में क्वॉड देश विशाल बंदरगाह बना रहे हैं। यह मतारबारी बंदरगाह बांग्लादेश में भारत समेत क्वॉड देशों के लिए चीन के प्रभाव के खिलाफ रणनीतिक धुरी बन सकता है। यह मतारबारी बंदरगाह बांग्लादेश के सोनादिया से उत्तर की ओर बनाया जा रहा है। सोनादिया भी बांग्लादेश में प्रमुख रणनीतिक जगह है जहां पहले चीन भी एक बंदरगाह बनाना चाहता था। हालांकि चीन की यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और बांग्लादेश सरकार ने ड्रैगन के इस विचार को खारिज कर दिया।
दक्षिण एशिया के 30 करोड़ लोगों को होगा फायदा
यह बंदरगाह मुक्त और स्वतंत्र हिंद प्रशांत अजेंडे के लिए काफी अहमियत रखता है। इसी दौरान जापान की जायका एजेंसी ने बांग्लादेश को 1.2 अरब डॉलर का आधारभूत ढांचे के निर्माण का लोन दे दिया। इससे पहले जापान करोड़ों डॉलर के लोन का वादा कर चुका था। नई दिल्ली में जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश बंगाल की खाड़ी से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों तक ‘औद्योगिक वैल्यू चेन’ को बढ़ावा देगा ताकि पूरे इलाके के विकास को बढ़ाया जा सके। इस बंदरगाह को बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में बनाया जा रहा है जहां कंटेनर टर्मिनल और बिजली का पॉवर प्लांट भी मौजूद होगा।