WPL Auction की इनसाइड स्टोरी, Smriti Mandhana में ऐसा क्या खास है, इन 5 प्लेयर्स पर क्यों मेहरबान फ्रेंचाइजी

मुंबई: 13 फरवरी का दिन भारतीय महिला क्रिकेट के लिए हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गई।वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए इस दिन नीलामी हुई। जब यह ऑक्शन चल रहा था तब भारतीय महिला क्रिकेटर्स हजारों किलोमीटर दूर साउथ अफ्रीका से पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाईं हुईं थीं, जहां वो टी-20 वर्ल्ड कप खेलने गईं हैं। सबसे पहली और सबसे बड़ी बोली इंडियन स्टार बैटर स्मृति मंधाना के नाम पर लगी। देखते ही देखते यह बोली तीन करोड़ की राशि को पार कर गई। स्मृति मंधाना सबसे महंगी प्लेयर बनीं।
एश्ले गार्डनर (3 करोड़ 20 लाख रुपये, गुजरात टाइटंस): यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फिलहाल दुनिया की नंबर वन ऑलराउंडर हैं। गार्डनर का टी-20 इंटरनेशनल में 133.62 का स्ट्राइक रेट है जोकि इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट है। शुक्रवार को ही टी-20 वर्ल्ड कप में इन्होंने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट निकाले।
दीप्ति शर्मा (2 करोड़ 60 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स): अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती हैं। टी20 इंटरनेशनल में 900 से अधिक रन और सौ के करीब विकेट इस ऑलराउंडर की अहमियत बयां करते हैं। वह एक शानदार फील्डर हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स (2 करोड़ 20 लाख, दिल्ली कैपिटल्स): भारत की एक अटैकिंग बैटर, जिसे परिस्थिति के अनुसार अपने खेल को बदलना आता है। एक दिन पहले ही विमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में जेमिमा ने मैच विनिंग पारी खेली थी।