खेल
अडानी सहित इन शेयरों को खरीदने की निवेशकों में लगी होड़, स्टॉक्स में आया बंपर उछाल

मुंबई: शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 50 बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी 50 बुधवार को अपने पिछले बंद 17,107.5 के मुकाबले 17,177.45 के स्तर पर खुला है। यह मजबूत वैश्विक संकेतों का परिणाम है। नैस्डैक कंपोजिट ने 1.58%, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 0.98% और एसएंडपी 500 ने रात भर के कारोबार में 1.3% की छलांग लगाई है। रात भर की वॉल स्ट्रीट कार्रवाई पर नज़र रखते हुए, एशियाई बाजार सूचकांक बुधवार को जापान के निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक के साथ उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
सुबह 10:25 बजे, निफ्टी 50 34.8 अंक या 0.2% की बढ़त के साथ 17,142.3 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक बाजार सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी मिड-कैप 100 इंडेक्स और निफ्टी स्मॉल-कैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.45% और 0.7% बढ़े हैं। आज जिन स्टॉक्स में वॉल्यूम ब्रेकआउट हुआ है उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है।