मुख्य समाचार

क्या टूटने वाली है काम्या पंजाबी की दूसरी शादी भी? ट्रोलर्स पर भड़कीं- मां से कहो मैनर सिखाएं

काम्या पंजाबी टीवी इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। उनके फैंस और फॉलोअर्स के साथ वो शुरू से जुड़ी हुई हैं और अपने जीवन से जुड़ी हर जानकारी देती हैं। काम्या सोशल मीडिया पर अपने लिए भद्दी टिप्पणियों के लिए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। हाल ही में ‘शक्ति’ एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी शादी का मज़ाक उड़ाने के लिए एक ट्विटर यूजर को सार्वजनिक रूप से आड़े हाथ लिया। काम्या को कुछ लोग ये कह रहे हैं कि उन्होंने अपेन दूसरे पति को भी तलाक दे दिया है। इस पर उन्होंने ट्रोल को लताड़ा है।

7 फरवरी को काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने ट्वीट किया, ‘इतिहास दोहराएगा।’ भले ही उनके ट्वीट का कोई संदर्भ नहीं था, ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इतिहास दोहराएगा क्योंकि आप अपने दूसरे पति से भी तलाक लेंगी? तलाक को कोई हवा नहीं लगी।’ इसने काम्या का ध्यान खींचा और उन्होंने वापस यूजर को रिप्लाई दे दिया।

काम्या ने ट्रोलर्स को लताड़ा

उन्होंने लिखा, ‘और कुछ कहना है आपको? अपनी गंदगी की दुकान कहीं और ले जाए, तुम लोगों को यह भी नहीं पता कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं लेकिन तुम्हें अपनी गंदगी हर जगह फैलानी है! सांस लो, थोड़ा पानी लो और अपनी मां को बताओ कुछ शिष्टाचार सिखाएं तुम्हे!’

पहली शादी नहीं चली

काम्या ने 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी से शादी की थी। उन्होंने 2013 में तलाक ले लिया। उन्होंने फरवरी 2020 में दिल्ली स्थित स्वास्थ्य सेवा पेशेवर शलभ डांग से शादी की। उन्होंने वैवाहिक आनंद के तीन साल पूरे कर लिए हैं। हालांकि, काम्या को फिर से शादी करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। यह पहली बार नहीं है जब काम्या ने इस तरह के भद्दे कमेंट का गुस्से में जवाब दिया है। दिसंबर 2021 में उन्होंने कुछ ऐसा ही सामना किया और ऑनलाइन ट्रोल्स के बारे में BT से बात भी की।

ध्यान नहीं देतीं काम्या

उन्होंने कहा, ‘ये ट्रोल्स काफी लंबे समय से हैं, यह कोई नई बात नहीं है जिसका हम सामना कर रहे हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर मेरी बेटी, मेरी पिछली शादी, तलाक और मेरी दूसरी शादी के बारे में बात कर रहे हैं… मैं अधिकांश समय इसे अनदेखा करती हूं लेकिन कभी-कभी आपको इसे वापस देने की जरूरत होती है। आपको उन्हें एहसास कराना होगा कि कुछ बदलाव लाना कितना गलत है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button