मुख्य समाचार

क्या वाकई रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे में है दुश्मनी? अनुपमा बोली- 10 बर्तन साथ रहेंगे तो खटकेंगे ही

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे इन दिनों राजन शाही के टॉप रेटेड शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे हैं। पिछले दो-ढाई साल से ये डेली सोप टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है। इससे तमाम तरह की खबरें भी सामने आती रहती हैं। कभी किसी की लड़ाई तो कभी क‍िसी के शो छोड़ने की। फिलहाल तो इस शो को किसी ने अलविदा नहीं कहा है, लेकिन इसके लीड एक्टर्स के बीच कोल्ड वॉर की अफवाह मीडिया में तैरती रहती है। जिस पर अब रूपाली गांगुली और सुधांशु दोनों ने चुप्पी तोड़ी है।


‘ईटाइम्स’ से बातचीत के दौरान सुधांशु बांते पांडे ने रूपाली गांगुली के साथ ऑफ स्क्रीन राइवलरी पर बात की। कहा, ‘जब दर्शक किसी दूसरे माध्यम से ऐसी चीजें सुनते हैं तो वो इन बातों को गम्भीरता से ले लेते हैं और भरोसा करने लग जाते हैं। इसलिए जब हमारे तालमेल के बारे में पूछा जाता है तो मैं हमेशा लोगों को यही बोलता हूं कि हमारे सेट पर आइए और देखिए कि हम साथ में काम कैसे करते हैं। अगर आप साथ काम करते हैं तो म्यूच्युल रिस्पेक्ट बेहद जरूरी होती है। घंटों-घंटों तक सेट पर काम करने के बाद ये काम करने की जगह नहीं रह जाती। ये आपका दूसरा घर बना जाता है।’


रूपाली गांगुली ने कही ये बात

वहीं, रूपाली गांगुली ने भी इसी बारे में कहा, जब आप 12-14 घंटे काम करते हैं रोजाना तो आप एक परिवार बन जाते हैं। और जब आप एक परिवार का हिस्सा होते हैं तो आपके बीच अंतर आना और लड़ाई होना नैचुरल होता है। 10 बर्तन साथ में रहेंगे तो खटकेंगे ही। हम एक-दूसरे से बहुत लड़ते हैं। लेकिन सच कहूं तो उसके 3 दिन बाद ही हम साथ बैठकर चिल करते हैं। ये ऐसा इसलिए क्योंकि हम दोनों ही अलग-अलग स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी है। हम कोई बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हैं लेकिन एक एक्टर के नाते काफी इज्जत है और मुझे उनके साथ सीन्स करना अच्छा लगता है।’


राजन शाही ने की दोनों की तारीफ

इसके अलावा राजन शाही ने भी सुधांशु और रूपाली की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ये मेरे दो अनमोल रत्न हैं। जब मैं अनुपमा बना रहा था तो मैंने अनुपमा के लिए रूपाली और वनराज के लिए सुधांशु को ही बुलाया था। मैं एकदम श्योर था कि ये दोनों किरदार ये निभा सकते हैं और वैसा ही हुआ। इन दोनों की सही समय पर कास्टिंग से धमाल मच गया।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button