खेल

क्या Zomato समेट रहा अपना कारोबार? 225 शहरों से बाहर निकली कंपनी, जानिए कितना बढ़ गया घाटा

नई दिल्ली : देश का दिग्गज ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) 225 शहरों से बाहर निकल गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने 225 छोटे शहरों में अपना परिचालन बंद कर दिया है। कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया, क्योंकि इन शहरों की परफॉर्मेंस बहुत उत्साहजनक नहीं थी। जोमैटो के तीसरी तिमाही के नतीजे (Zomato Q3 Result) बताते हैं कि इस फूड डिलीवरी टेक कंपनी के घाटे में इजाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछली तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ और एक साल पहले की समान अवधि में 63 करोड़ का घाटा हुआ था। फूड डिलीवरी बिजनस में गिरावट के चलते कंपनी को यह नुकसान हुआ।

कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कहा, ‘डिमांड में मौजूदा सुस्ती की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। इससे फूड डिलीवरी प्रोफिट्स में ग्रोथ प्रभावित हुई है। लेकिन इसके बावजूद हमें लगता है कि हम हमारे मुनाफे के टार्गेट को पूरा करने के लिए अच्छी पोजिशन में हैं।’

800 पदों के लिए भर्ती की भी योजना

जोमैटो भारत में सबसे अधिक यूज होने वाले फूड डिलीवरी एप में से एक है। इसने हाल ही में अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए अपने गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया है। खास बात यह है कि 225 शहरों से बाहर निकलने का फैसला ऐसे समय में आया है जब कंपनी 800 पदों के लिए लोगों को भर्ती करने की योजना बना रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button