दुनिया

इजरायल ने हिज्बुल्लाह के 1000 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर बैरल किए नष्ट, IDF का दावा- आगे भी जारी रहेगा हमला

Israel Hezbollah War: इजरायल की ओर से लेबनान में आग बरसाई जा रही है. पेजर विस्फोट की घटनाओं के बाद हिज्बुल्लाह ने इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी. जिसके बाद से इजरायल और आक्रामक हो गया है. इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल तबाह कर दिए हैं.

इजरायली सेना ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार देर रात दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की और सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल को नष्ट कर दिया, जिन्हें तुरंत इजरायली क्षेत्र की ओर दागा जाना था. इसमें कहा गया है कि दोपहर से लड़ाकू विमानों ने लगभग 100 रॉकेट लॉन्चर को नष्ट किया, जिनमें लगभग 1,000 बैरल थे.

लेबनान में 37 मारे गए लोग

आईडीएफ ने कहा, ‘इजरायल रक्षा बल देश की रक्षा के लिए हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन के बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को कम करने के लिए काम करना जारी रखेगा.’ इससे पहले लेबनान और हिज्बुल्लाह द्वारा पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया गया था. जिसमें हिज्बुल्लाह के रेडियो और पेजर उड़ा दिए गए थे, जिससे लेबनान में 37 लोग मारे गए और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए.

हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल का एक्शन रहेगा जारी

लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि गुरुवार देर रात की कार्रवाई में, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में दर्जनों बम गिराए. हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि इजरायल हिज्बुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा.

कई देशों ने जताई चिंता

ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने एक सप्ताह तक चले तनाव के बाद इजरायल और लेबनान के हिज्बुल्लाह के बीच तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया. अमेरिका ने भी तनाव बढ़ने की आशंका जताई है. बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उत्तरी सीमा क्षेत्रों से निकाले गए हजारों निवासियों को उनके घरों में वापस भेजने की कसम खाई थी.

कई एयरलाइंस ने फ्लाइट्स की निलंबित

इसी बीच कई अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस ने इस क्षेत्र में फ्लाइट्स सेवा निलंबित कर दी है. अल्जीरियाई एयरलाइन एयर अल्जीरिया ने अगली सूचना तक लेबनान से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं. फ्रांस की केएलएम ने 26 अक्टूबर तक तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.

7 अक्टूबर 2023 के हमलों के बाद हमास के साथ समर्थन दिखाने के लिए, ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में रॉकेट दागना शुरू कर दिया था, जिससे कई निवासियों को यहां से भागना पड़ा. तब से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच रोजाना गोलीबारी हो रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button