परिणीति नहीं पूर्व VP वेंकैया नायडू ने दिया था राघव चड्ढा को ‘पहले प्यार’ का सबक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने हाल ही में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से सगाई की है। राघव और परिणीति कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। चड्ढा को सवा साल पहले राज्यसभा सांसद बनाया गया था। उनका पहला संसद सत्र पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का विदाई सत्र था। राज्यसभा के पदेन सभापति को विदाई देते समय राघव ने नायडू की खूब तारीफ की थी। राघव ने कहा था कि ‘पहला प्यार सभी को याद रह जाता है…’ बाद में इसपर चुटकी लेते हुए नायडू ने राघव को ‘प्यार का सबक’ दिया। नायडू ने कहा था, ‘राघव… मेरे ख्याल से प्यार एक ही होता है न… एक बार… दो बार… तीन.. ऐसा होता है क्या? पहला प्यार ही होता है।’ इसपर राघव ने कहा था कि ‘मैं अभी इतना अनुभवी नहीं हूं लेकिन अच्छा होता है सर।’ नायडू ने तपाक से कहा, ‘पहला प्यार अच्छा होता है, वही प्यार हमेशा रहना है… जिंदगी भर।’ राज्यसभा के भीतर का यह वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था।
कपूरथला हाउस में हुई थी सगाई
राज्यसभा के भीतर का यह वाकया है 8 अगस्त, 2022 का। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राघव और परणीति के बीच प्रेम के अंकुर करीब 7-8 महीने पहले फूटे। दोनों ने शनिवार को सगाई कर ली। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें कपल बहुत प्यारा लग रहा है। बता दें कि ये कार्यक्रम दिल्ली के कपूरथला हाउस में उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। परिणीति की बहन अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सगाई में परिणीति ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी।
सपना पूरा हुआ… सगाई पर किया था ट्वीट
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों ने ही अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ऐक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘जो चाहा, वो सपना पूरा हो गया… मैंने हां कह दी।’ पहली फोटो में परिणीति ने राघव के सीने पर सिर रखा है और दूसरी फोटो में कपल एक-दूसरे को देख रहा है। तीसरी फोटो में दोनों ने खूबसूरत पोज दिया हुआ है।