खेल

बदकिस्मत निकले जडेजा तो बेकार गई धोनी की चालाकी, एक ही गेंद पर दो-दो बल्लेबाज आउट होने से बचे

कोलकाता: 41 साल की उम्र और संन्यास की खबरों के बीच महेंद्रसिंह धोनी आईपीएल के 16वें सीजन में हर किसी का दिल जीत रहे हैं। बैटिंग में पुरानी झलक दिख रही है। विकेटकीपिंग में खैर वही चपलता बरकरार है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद माही किसी भी एक्टिव क्रिकेटर से ज्यादा फिट हैं। बिजली की फुर्ती से स्टंपिंग करना, आज भी उनका पसंदीदा शगल है। हालांकि इन सब के बीच रविवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी अपेक्षा रविंद्र जडेजा और धोनी से कभी नहीं होती।
एक बॉल पर दो जीवनदान

    ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 236 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबानों की शुरुआत खराब रही। पारी के नौवें ओवर में जब रविंद्र जडेजा पहली बार गेंदबाजी करने आए तो पिच पर खलबली मच गई। आखिरी बॉल पर रन चुराने के चक्कर में जेसन रॉय और रिंकू सिंह के बीच गफलत हो गई। दोनों रन आउट हो सकते थे, लेकिन पहले जडेजा और फिर धोनी से चूक हो बैठी।

    पहले जडेजा से गलती
    दरअसल, पारी का नौवा ओवर चल रहा था। गेंदबाजी की कमान स्पिनर रविंद्र जडेजा के हाथो में थी। जडेजा ने एक फुलर गेंद फेंकी, जिसे जेसन रॉय ने सीधे गेंदबाज के पास दे मारा। गेंद टप्पा खाकर जडेजा के हाथ में आ गई। इसी दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रिंकू सिंह अपनी क्रीज छोड़ चुके थे। जडेजा ने यह पहले ही भाप लिया था इसलिए गेंद पकड़ते ही बिना विकेट की तरफ देखे बॉल पीछे मारी, जो स्टंप्स से टकराई भी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी। ये नजदीकी मामला था, रिंकू आउट भी हो सकते थे।
    धोनी से भी गलती
    गेंद जैसे ही पीछे निकली, जेसन रॉय ने ओवर थ्रो पर तेजी से सिंगल चुराना चाहा। मगर रिंकू ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। रॉय काफी आगे हो चुके थे, ऐसे में जडेजा भी वापस गेंद की तरफ लपके और स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया, जहां धोनी मुस्तैद थे, लेकिन वह गेंद को क्लीन कलेक्ट करने में नाकाम रहे और नतीजा यह हुआ कि जेसन रॉय रन आउट होने से बाल-बाल बच गए। बाद में रिंकू और जेसन रॉय दोनों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। 235 रन के जवाब में कोलकाता 49 रन पीछे रह गई। इस जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button