बॉयफ्रेंड के चक्कर में Janhvi ने Sara Tendulkar को किया अनफॉलो! जानें क्या है ‘सारा’ माजरा

जाह्नवी कपूर काफी समय से शिखर पहारिया को डेट कर रही हैं। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है। इतना ही नहीं कई बार जाह्नवी, शिखर के साथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने भी जाती हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले शिखर को सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ स्पॉट किया गया। इसके बाद अब खबर आ रही है कि जाह्नवी ने सारा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। वैसे तो जाह्नवी की फॉलोइंग लिस्ट में सारा का नाम नहीं है। लेकिन इस बात को लेकर हम दावा नहीं करते कि पहले वह अन्हं फॉलो करती थीं या नहीं।
सारा-शिखर गए थे साथ
बता दें कि कुछ दिनों पहले सारा और शिखर साथ में पार्टी करके गाड़ी में जाते हुए दिखे। सारा जहां पीछे बैठी थीं। वहीं शिखर आगे बैठे थे। दोनों को साथ में देखकर कई सवाल खड़े हो रहे थे कि कहीं जाह्नवी और शिखर अब साथ तो नहीं, लेकिन फैंस का कहना है कि हो सकता है दोनों अच्छे दोस्त और बस पार्टी कर रहे हों।
जाह्नवी ने कबूला था रिलेशनशिप
वैसे बता दें कि जाह्नवी कुछ समय पहले करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचीं। इस दौरान जाह्नवी ने अपनी पर्सनल लाइफ स्पेशयली डेटिंग लाइफ के बारे में बात की। जाह्नवी ने बताया कि कैसे पहले वह शिखर के साथ रिलेशनशिप में थीं फिर इनका ब्रेकअप हो गया और बाद में दोनों साथ आए।
परिवार के करीब शिखर
जाह्नवी ने शिखर का खुशी और बोनी के साथ बॉन्ड के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था, ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि खुशी और पापा यहां तक की परिवार में सबके लिए शिखर साथ रहा है। जब दोस्त रहे तब भी। वह बिना अपने बारे में सोचे बस सबके लिए आगे रहता है। मैंने आज तक ऐसा किसी को नहीं देखा है।
वैसे ऐसा कहा जाता है कि जाह्नवी और शिखर एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और शादी भी करना चाहते हैं। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के परिवार के भी करीब हैं और हर सुख-दुख में साथ रहते हैं। जाह्नवी के पिता बोनी को भी शिखर बहुत पसंद हैं।