Gandhi Godse Ek Yudh में अपनी दोस्त की एक्टिंग देख दंग रह गईं जान्हवी, थिएटर से निकलते ही बांधे तारीफों के पुल

रिपब्लिक डे के दिन की फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ को रिलीज किया गया। इस फिल्म के साथ राजकुमार संतोषी ने भी 9 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी की है। कुछ दिनों पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत करते नजर आए। ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ से राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की है। इस फिल्म में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया है। तनीषा की एक्टिंग को फैंस ने काफी सराहा है। इतना ही नहीं खुद तनीषा की दोस्त जान्हवी कपूर ने भी जब इस फिल्म को देखा तो दंग रह गईं। जान्हवी ने मीडिया के सामने तनीषा के एक्टिंग और फिल्म के कहानी की जमकर तारीफे की हैं।
जान्हवी के बचपन की दोस्त हैं तनीषा
जान्हवी और तनीषा बचपन के दोस्त हैं। जान्हवी भले एक्टिंग के मामले में तनीषा से सीनियर हैं, लेकिन ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ में वह अपनी सहेली के एक्टिंग की ही दीवानी हो गयी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।