खेल

साधु जैसी जटाएं, योद्धाओं वाली ताकत, छक्कों में डील करने वाला कैरेबियाई, नाम से थर्राते हैं गेंदबाज

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खेलने वाले 671 क्रिकेटरों में से केवल एक ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआती दो पारियों में अर्धशतक बनाए हैं और उन प्लेयर का नाम काइल मेयर्स है। कुछ लोग मेयर्स में क्रिसे गेल की भी झलक देखते हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस प्लेयर को मेगा ऑक्शन में सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीदा था, जो एक बेहतरीन दांव था। पूरे सीजन बेंच पर बैठने के बाद इस साल उन्हें जब मौका मिला, तो अपने डेब्यू आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 73 रन की मैच विनिंग पारी खेली तो अगले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी उनके बल्ले से 22 गेंद में 53 रन जबरदस्त अर्धशतकीय पारी निकली थी।

दो मैच में 10 चौके और 9 छक्के
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में उन्हे बतौर रिजर्व प्लेयर स्क्वॉड का हिस्सा जरूर बनाया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की ओर से ओपनिंग करते हुए मेयर्स ने कैमरन ग्रीन की बॉल पर बैक-फ़ुट ड्राइव लगाते हुए कवर के ऊपर से 105 मीटर का शॉट लगाया था। उनकी ताकत और बैलेंस को देखते हुए सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी हैरान रह गए थे। बावजूद इसके मेयर्स इस सीजन की शुरुआत बेंच से ही करते अगर क्विंटन डिकॉक अपनी नेशनल टीम साउथ अफ्रीका के साथ बिजी न होते। अब शुरुआती दो मौकों को मेयर्स ने दोनों हाथों से भुना लिया है।

अब टीम से निकालना असंभव
मेयर्स ने एमएस धोनी के घरेलू मैदान पर 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में 53 रन की तूफानी पारी खेली थी। ऐसे में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में उन्हें बाहर रखना टीम मैनेजमेंट के लिए असंभव हो चुका है। अगर लखनऊ अपनी प्लेइंग इलेवन में डिकॉक और मेयर दोनों को रखना चाहती है तो मार्कस स्टोइनिस को बाहर बैठना होगा। डी कॉक ने 26 मार्च को 44 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया है जबकि स्टोइनिस ने केवल 33 रन बनाए और आईपीएल में अपने पहले दो मैचों में अभी तक गेंदबाजी नहीं की। निकोलस पूरन और मार्क वुड तीसरे और चौथे विदेशी स्लॉट को भर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button