खेल

कचोलिया और अग्रवाल के बाद झुनझुनवाला ने भी खरीदा यह शेयर, पांच साल में उछल चुका है 831%

नई दिल्ली: दिवंगत इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rekesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने स्मॉलकैप स्टॉक राघव प्रॉडक्टिविटी एनहांसर्स (Raghav Productivity Enhancers) में हिस्सेदारी खरीदी है। ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक उन्होंने मार्च तिमाही में इस कंपनी के छह लाख शेयर खरीदे जो 5.23 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं। इस कंपनी में दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की पहले से 2.02 फीसदी और मुकुल अग्रवाल (Mukul Agrawal) की 1.55 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले पांच साल में इस शेयर में 831 फीसदी से अधिक तेजी आई है। पिछले एक साल में यह 50 फीसदी से अधिक उछला है। हालांकि इस साल इसमें अब तक करीब चार फीसदी गिरावट आई है। राघव प्रॉडक्टिविटी एनहांसर्स रैमिंग मास बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों में शामिल है। रैमिंग मास का इस्तेमाल स्टील कंपनियों में फरनेस रिफैक्टरी लाइनिंग मटीरियल के तौर पर होता है। कंपनी में प्रमोटर्स की 62.92 फीसदी हिस्सेदारी है।
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 30 स्टॉक हैं। मार्च तिमाही में उन्होंने टाइटन में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है। दिसंबर में उनके पास टाइटन की 5.17 फीसदी हिस्सेदारी थी जो मार्च में बढ़कर 5.30 फीसदी हो गई है। राकेश झुनझुनवाला ने 2015 में टाइटन में निवेश शुरू किया था और आज कंपनी में उनके निवेश की कीमत 12,000 करोड़ रुपये से अधिक है। पिछले साल राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनका पोर्टफोलियो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को ट्रांसफर कर दिया गया था। उनकी नेटवर्थ 27,206 करोड़ रुपये है। उनके पोर्टफोलियो में टाइटन के अलावा टाटा मोटर्स, डेल्टा कॉर्प, इंडियन होटल्स और डीबी रियल्टी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button