मनोरंजनफ़िल्मी जगत

Devara के लिए जूनियर NTR ने वसूले 60 करोड़, तो डायरेक्टर को मिले बस इतने पैसे!

इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में Junior NTR की Devara शामिल है. फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. इस वक्त पूरी टीम फिल्म को प्रमोट कर रही है. पिक्चर में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर नजर आएंगी. वहीं सैफ अली खान विलेन बन रहे हैं. हालांकि, यह पूरी तरह से विलेन वाला रोल नहीं होगा, वो एंट्री हीरो किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म को कोरटाला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस पिक्चर को 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से बनाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर ने 30 करोड़ रुपये फीस ली है.

इस पिक्चर को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है. फिल्म को तैयार होने में काफी समय लगा है. कोरटाला शिवा लंबे वक्त से इस पर काम कर रहे हैं. सिर्फ स्क्रिप्ट डेवलप करने में ही नहीं, बल्कि कई और चीजों में भी 2 साल से ज्यादा वक्त लगा है. कोरटाला शिवा की आखिरी फिल्म ‘आचार्य’ को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. अब वो Devara से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है.

फिल्म के लिए शिवा ने कितनी फीस ली?

कोरटाला शिवा ने एक-एक फ्रेम को बड़े स्केल पर बनाया है. उनकी पिछली फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई थी, जो रही थी- आचार्य (2022). इससे पहले वो जिन-जिन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं, उसमें- ‘मिर्ची’, ‘श्रीमंथुडु’, ‘जनता गैराज’ और ‘भारत अने नेनु’ शामिल हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जूनियर एनटीआर और कोरटाला शिवा साथ में काम कर रहे हैं. वो पहले भी साथ में फिल्में कर चुके है. जिस फिल्म में साथ कोलैबोरेट किया, वो था-जनता गैराज. यह पिक्चर बॉक्स ऑफिस हिट रही थी. इस वक्त वो देवरा को लेकर चर्चा में हैं. Cinejosh से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये वसूले हैं.

कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक, RRR की सक्सेस के बाद जूनियर एनटीआर ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. अपनी पिछली फिल्म के लिए उन्होंने 45 करोड़ फीस ली थी, जिसमें 33 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई है. Devara के लिए वो 60 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं. यह बजट का 20 प्रतिशत है बस. वहीं जान्हवी कपूर हर फिल्म के लिए 3.5 करोड़ रुपये वसूलती हैं. यह उनकी डेब्यू फिल्म है, जिसके लिए उन्होंने भी फीस बढ़ा दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने 5 करोड़ रुपये लिए हैं. वहीं सैफ अली खान, जो फिल्म में विलेन बन रहे हैं उनकी फीस 10 करोड़ रुपये है.

हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने पूरी टीम के साथ बातचीत की थी. इससे पता लगा था कि सैफ अली खान का रोल पहले पार्ट के साथ खत्म नहीं होगा. उनका रोल सीक्वल में ही डेवलप किया जाएगा. ऐसा भी कहा जा रहा था कि जान्हवी कपूर का किरदार भी दूसरे पार्ट में ही डेवलप किया जाएगा. इस फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म का काम शुरू करेंगे. वो प्रशांत नील के साथ पिक्चर करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ बताया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button