‘कांतारा’ स्टार किशोर कुमार ने KGF 2 को बताया बेसिर-पैर की फिल्म, कह गए चौंकाने वाली बातें

किशोर कुमार जी- केजीएफ 2 मेरे टाइम का सिनेमा नहीं
‘इंडियाटुडे’ से बातचीत में किशोर कुमार जी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह गलत है या सही, लेकिन मैंने KGF 2 नहीं देखी है। यह मेरे टाइप का सिनेमा नहीं है। यह पर्सनल चॉइस है। मैं इस फिल्म (केजीएफ 2) को देखने के बजाय कोई ऐसी छोटे बजट की फिल्म देखना पसंद करूंगा, जो भले ही हिट न हुई हो, लेकिन सीरियस मुद्दे पर हो। ऐसी फिल्म जो कहानी को दर्शाती हो न कि बददिमागी कहानी हो।’
यश ने ‘कांतारा’ के बारे में कही थी यह बात
‘केजीएफ’ यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स कर्नाटक के कोलार में स्थित सोने की खदानों पर आधारित है, जिसमें यश लीड रोल में थे। वहीं ‘कांतारा’ एक देवता के मिथक की कहानी थी, जिसकी यूनीक स्टोरीलाइन के कारण दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था और एक्टिंग भी की थी। यश ने ‘कांतारा’ देखने के बाद फिल्म की तारीफ की थी। जब एक फैन ने गलती से ‘कांतारा’ को यश की फिल्म बता दिया था और करेक्ट करने लगा था तो यश ने उसे टोकते हुए कहा था कि ‘कांतारा’ मेरी नहीं है, लेकिन वह मेरी फिल्म है। इस जवाब ने सबका दिल जीत लिया था।