मुख्य समाचार

शाहिद कपूर के आलीशान घर में किराये पर रहेंगे कार्तिक आर्यन, हर महीने का रेंट सुन चकरा जाएंगे आप

कार्तिक आर्यन पिछले काफी समय से अपने लिए एक खूबसूरत घर की तलाश कर रहे थे और अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें अपना मनपसंद घर मिल गया है। यह घर किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का ही है जो जुहू में मौजूद है। कहा जा रहा है कि कार्तिक इस बंगले के लिए शाहिद को हर महीने मोटी रकम रेंट में देने जा रहे हैं।

कार्तिक ने इस घर के लिए दिया है 45 लाख रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट

ET की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन साल के लिए लीज़ अग्रीमेंट तैयार हो गया है और Kartik Aaryan ने इसके लिए 45 लाख रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के तौर पर भरे हैं। इस अग्रीमेंट के मुताबिक कार्तिक Shahid Kapoor को एक साल तक 7.50 लाख रुपये हर महीने बतौर रेंटल अमाउंट भरेंगे। इसी के साथ हर साल 7% अमाउंट बढ़ता जाएगा। यानी कार्तिक दूसरे साल जो रेंट शाहिद को देंगे वह 8.2 लाख रुपये हर महीने होगा और तीसरे साल में यही अमाउंट बढ़कर 8.58 लाख रुपये हो जाएगा।

इस लग्जरी अपार्टमेंट के साथ मिलेगा दो पार्किंग

बता दें कि शाहिद कपूर के इस लग्ज़री अपार्टमेंट का एरिया 3681 sq ft में ग्राउंड फ्लोर पर फैला है, जिसके साथ दो कार पार्किंग भी है। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, कार्तिक की मां माला तिवारी और शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत स्टैम्प ड्यूटी और 36 महीने के लीज़ रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस का काम पूरा किया है।

55.60 करोड़ रुपये में शाहिद ने खरीदा था घर

यहां यह भी याद दिला दें कि हाल ही में शाहिद कपूर अपनी फैमिली को लेकर जुहू वाले इस घर से निकलकर प्रभादेवी स्थित अपने ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट में पहुंचे। साल 2018 में कपल ने 8,625 sq ft एरिया में फैले इस घर के लिए 55.60 करोड़ रुपये खर्च किए थे। कार्तिक आर्यन अब तक वर्सोवा में 459 sq ft एरिया वाले अपार्टमेंट में रह रहे थे, जिसे साल 2019 में उन्होंने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button