दुनिया

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के युद्धाभ्यास पर किम जोंग की बड़ी चेतावनी, पनडुब्बी से दागी मिसाइल

प्योंगयांग: दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं ने पिछले पांच साल में अपना सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरु किया है। इस सैन्य अभ्यास के विरोध में उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से दो स्ट्रैटेजिक क्रूज मिसाइल लॉन्च किया है। सैन्य अभ्यास के शुरुआत से कुछ घंटे पहले किम जोंग उन ने इस मिसाइल लॉन्च को अंजाम दिया। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की। आधिकारिक मीडिया ने बताया कि मिसाइल लॉन्च अमेरिका और दक्षिण कोरिया को जवाब देने के उत्तर कोरिया के संकल्प को दिखाता है।


उत्तर कोरिया की ओर से रविवार को किए गए इस मिसाइल परीक्षण से संकेत मिलता है कि वह 11 दिनों तक चलने वाले अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास के दौरान लगातार अपने हथियारों के परीक्षण संबंधी गतिविधियाों को जारी रखेगा। पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को अपने प्रतिद्वंद्वियों की ‘‘युद्ध संबंधी तैयारियों और रणनीतियों’’ से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था। KCNA ने आगे कहा कि उत्तर कोरिया का लक्ष्य परमाणु हथियारों के साथ मिसाइल का टेस्ट करना है।


शुरू हुआ फ्रीडम शील्ड युद्धाभ्यास

सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया ने आक्रमण का पूर्वाभ्यास बताया है। इसके साथ ही उसने तर्क दिया है कि परमाणु हथियार उसकी आत्मरक्षा के लिए जरूरी हैं। अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने सोमवार के तड़के अपना फ्रीडम शील्ड अभ्यास शुरू किया। 2018 के बाद दोनों देश पहली बार इतने बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रहे हैं। इस लेटेस्ट युद्धाभ्यास में फ्रीडम शील्ड 23 नाम का कंप्यूटर सिमुलेशन और कई संयुक्त फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज शामिल हैं।

दो घंटे तक हवा में रही मिसाइल

दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से लगातार दी जा रही न्यूक्लियर धमकी के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में एक बड़ा संकट देखने को मिल रहा है, जिसके चलते यह युद्धाभ्यास किया जा रहा है। साल 2022 में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल टेस्ट किए। सियोल में इवा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लीफ-एरिक इस्ले ने कहा, ‘पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइलों को अमेरिका और उसके सहयोगियों को गंभीरता से लेना चाहिए।’ उत्तर कोरिया ने बताया कि यह मिसाइल दो घंटे तक हवा में रहा और देश के पश्चिमी तट की ओर 1500 किमी तक गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button