खेल

केकेआर ने खुद अपना खेल बिगाड़ा, जीतना है तो करना होगा ये काम…दिग्‍गज ने टीम को दी अहम सलाह

. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्‍शन (IPL Auction) 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. ऑक्‍शन के लिए सभी 10 टीमों में सबसे चिंताजनक स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है. दरअसल, टीम का मैनेजमेंट जब ऑक्‍शन टेबल पर होगा, तो उसके हाथ बुरी तरह बंधे होंगे. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि केकेआर मैनेजमेंट ने गलत फैसला लेकर अपना खेल खुद बिगाड़ा है. ऑक्‍शन में उनके पास मौके कम है, ले‍किन सही चुनाव कर वह अब भी मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं.

मांजरेकर ने ऑक्‍शन में केकेआर की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि टीम के पास सीमित फंड है और उसे अच्‍छे खिलाड़ी भी चाहिए. यह आसान काम नहीं है. इन हालात में देखना होगा कि आपको वास्‍तव में किस खिलाड़ी की जरूरत है. पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, केकेआर में वेंकटेश अय्यर, गुरबाज, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल जैसे बैटर मौजूद हैं. स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती भी हैं. बचते हैं तो तेज गेंदबाज, जिनके लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button