खेल

एबी डिविलियर्स के जन्मदिन पर जानिए ये 5 धाकड़ रिकॉर्ड, जिसे कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाएगा!

नई दिल्ली: आज से 10 साल पहले और आने वाले सैकड़ों साल तक क्रिकेट में एक बात नहीं बदलने वाली है। वह यह कि दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में एबी डिविलियर्स का नाम। 17 फरवरी, 1984 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मा यह खिलाड़ी संन्यास के बाद भी विश्व पटल पर आज भी छाया हुआ है। जब भी तूफानी बैटिंग की बात होती है तो डिविलियर्स का नाम सबसे ऊपर आता है। खासकर लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में 360 डिग्री डिविलियर्स ने जो कर दिया वह शायद ही कोई बल्लेबाज कर पाए। आइए जानते हैं उनके 5 ऐसे रिकॉर्ड के बार में, जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है…

1. वनडे में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन
डिविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। अविश्वसनीय रूप से उन्होंने एक ही वर्ष में तीनों उपलब्धियां हासिल कीं और उनमें से दो एक ही मैच में हासिल कीं। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 की सीरीज के दूसरे वनडे में 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस प्रकार उन्होंने सनथ जयसूर्या के 17 गेंदों में अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा। उसी मैच में डिविलियर्स ने केवल 31 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने कोरी एंडरसन 2014 में 36 गेंदों में ठोके गए शतक का रिकॉर्ड चकनाचूर किया। डिविलियर्स ने केवल 44 गेंदों में 9 चौके और 16 छक्के की मदद से 149 रन बनाए थे।

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने बाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ केवल 64 गेंदों पर सबसे तेज 150 रन बनाए। यह पारी और भी खास थी, क्योंकि यह सिडनी में 2015 विश्व कप मुकाबले के दौरान दर्ज की गई थी। डिविलियर्स 66 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के लगाए।
    2. वनडे में शतक के दौरान हाई स्ट्राइक रेट
    डिविलियर्स के नाम वनडे में शतक के दौरान सर्वाधिक स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय मैच में 44 गेंदों में 149 रन बनाकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की थी। एबीडी ने 338.63 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ पारी का अंत किया। उनका एकदिवसीय मैचों में 150+ की पारी के लिए सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट भी है। 2015 विश्व कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 162 रनों की पारी 245.45 के स्ट्राइक रेट के से खेली थी।
    3. 2000 वनडे रन बनाने के लिए 100 से अधिक का स्ट्राइक रेट और 50 से अधिक का औसत (कम से कम 2000 रन)
    डिविलियर्स के नाम वनडे में एक दुर्लभ रिकॉर्ड है। 2000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 50 से अधिक की औसत के साथ इकलौते खिलाड़ी हैं। मिस्टर 360 ने 228 एकदिवसीय मैचों में 101.09 के स्ट्राइक रेट और 53.50 की औसत से 9577 रन ठोके। साथ ही डिविलियर्स और कोहली टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 50 से अधिक औसत (न्यूनतम 2,000 रन) रखने वाले बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स का टेस्ट में औसत 50.66 का है, जबकि कोहली का टेस्ट में औसत 51.08 और वनडे क्रिकेट में 59.07 का है

    4. 78 पारियों तक कोई डक नहीं
    डिविलियर्स टेस्ट में भी एक बेहतरीन बल्लेबाज थे। डक पर आउट होने से पहले सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उन्होंने 2008-09 में सेंचुरियन में बांग्लादेश के खिलाफ बिना रन बनाए आउट होने से पहले 78 पारियां खेलीं। डिविलियर्स ने अपने टेस्ट करियर का अंत 114 मैचों में 50.66 की औसत से 22 शतकों के साथ 8765 रन बनाकर किया।

    5. आईपीएल में दो सबसे बड़ साझेदारियां
    डिविलियर्स आईपीएल के इतिहास में शीर्ष दो साझेदारियों में शामिल थे। दोनों बार दूसरे छोर पर विराट कोहली थे। उन्होंने आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ आरसीबी के कप्तान के साथ 229 और 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 215 रन जोड़े। एबीडी ने लायंस के खिलाफ 52 गेंदों पर 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रनों में नाबाद 133 रनों की पारी खेली थी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button