जानिए क्या कह रहे टेक्निकल चार्ट्स, रेलवे के इस शेयर में देखी जा रही उछाल, 3 साल में दिया है 162% रिटर्न

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार दोपहर 0.73 फीसदी या 477 अंक की बढ़त के साथ 65,704 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 0.66 फीसदी या 128 अंक बढ़कर 19,564 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस बीच भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) के शेयर में 2.89% की तेजी देखने को मिली। कंपनी का वर्तमान बाजार पूंजीकरण 57,744.00 करोड़
टेक्निकल चार्ट्स देखें, तो 5 अक्टूबर 2023 तक शेयर का 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (DMA) 654.68 रुपये पर था। जबकि 50-DMA 673.55 रुपये पर था। बीएसई पर वर्तमान शेयर मूल्य 721.80 रुपये है। हाल ही में 50-DMA, 200-DMA से ऊपर पार हो गया है, जो लंबी अवधि में एक मजबूत और निरंतर अपट्रेंड का संकेत देता है।
IRCTC की स्थापना साल 1999 में हुई थी। इसे भारत सरकार से पूरे भारत में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ खानपान सेवाएं और पैकेज्ड पेयजल प्रदान करने के लिए विशेष प्राधिकरण प्राप्त हैं।
IRCTC शेयर के लिए खरीद रुचि में हालिया उछाल का श्रेय कंपनी के हालिया ऐलान को दिया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने ऐप या वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करने वाले हवाई यात्रियों के लिए सुविधा शुल्क माफ कर देगी।
इसके अलावा, 3 अक्टूबर 2023 को भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) से वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (SAG) के अधिकारी करण सिंह ने उत्तर क्षेत्र के महाप्रबंधक (GM) का पद संभाला है। उनकी नियुक्ति 29 सितंबर 2023 से प्रभावी हुई और यह प्रतिनियुक्ति की मानक शर्तों के अनुरूप है।
IRCTC को एक मिनी रत्न (श्रेणी 1) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (CPSE) के रूप में नामित किया गया है। ‘मिनीरत्न’ शब्द केंद्र सरकार द्वारा कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSEs) को प्रदान किया जाने वाला एक विशेष दर्जा है। यह दर्जा उन PSEs को दिया जाता है जिन्होंने बेहतर और मजबूत प्रदर्शन किया है।
दूसरी ओर, IRCTC को FII के पसंदीदा शेयर के रूप में जाना जाता है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जून 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी 6.53% से बढ़ाकर 6.99% कर दी है। यह उतार-चढ़ाव बताता है कि FIIs के निवेश निर्णय बाजार की स्थितियों और कंपनी के प्रदर्शन से विभिन्न अंतरालों पर प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा, शेयर ने मल्टीबैगर का दर्जा हासिल कर लिया है। पिछले 3 वर्षों में इसने 162% से अधिक का असाधारण रिटर्न प्रदान किया है।