उत्तर प्रदेशराजनीतिसामाजिक

स्व0मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को महोत्सव के रूप में मनाया गया :- डॉ मधुसूदन कुशवाहा (जिलाध्यक्ष, बांदा)

मुख्य अतिथि के रूप में विशंभर प्रसाद निषाद राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी, विशंभर यादव विधायक बबेरू रहे।

धरतीपुत्र,गरीबों मजलूमों किसानों के मसीहा थे :-विशंभर निषाद(राष्ट्रीय महासचिव)

नेता जी समाजवाद के ध्वज वाहक थे :- विशंभर यादव (विधायक,बबेरु)

2024 में विजय ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी:-डॉ मधुसूदन कुशवाहा (जिलाध्यक्ष, बांदा)

बांदा -आज बांदा में शहर के मैरिज हॉल में परम श्रद्धेय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (नेता जी) पूर्व मुख्यमंत्री/ रक्षा मंत्री भारत सरकार जी का जन्मदिन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर अपने महबूब नेता को याद किया!

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में विशंभर प्रसाद निषाद राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी, विशंभर यादव विधायक बबेरू,मेघनाथ खंगार प्रदेश सचिव तथा कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव एजाज खान ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशंभर निषाद ने कहा कि सदैव नेताजी पूरे जीवन गरीबों मजलूमों किसानों की लड़ाई लड़ी है नेताजी के काम हमेशा अमर रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशंभर यादव बबेरू विधायक ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव देश के नेता थे उन्होंने पूरे जीवन सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम किया वह समाजवाद के ध्वजवाहक थे मुख्य अतिथि मेघनाथ जी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी ने पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यक सहित वंचित लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विजय ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी नेताजी इतनी बड़ी हस्ती थे कि उनको भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए यह समाजवादी कार्यकर्ताओं की मांग है

आज नेताजी ने जो आंदोलन हमें दिया है उसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव शंकर पटेल,आत्माराम यादव,किरण यादव, रजनी यादव,हरिश्चंद्र सोनकर,लालमन यादव,पुरुषोत्तम गुप्ता नगर महासचिव,मानसिंह पटेल,अनिल यादव,इंद्रजीत यादव,विवेक बिंदु तिवारी,चंद्रशेखर यादव,अर्चना पटेल, सानिया खान,उर्मिला वर्मा,नीलम गुप्ता, राजीव सिंह नीलू,हाजी शकील अली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रमोद निषाद,मुन्ना पटेल,रामसागर यादव,कुटैयबा जमा,राम निहोर निषाद,जुगल जाटव,शिवकरण पाल, आनंद किशोर यादव,राज पटेल,ओम नारायण त्रिपाठी,देवव्रत सिंह,सचिन खरे, यशवंत यादव,अनीश खान सनी, गुप्ता अनिल यादव,उमेश यादव, प्रदीप यादव, रोहित कुशवाहा ,सुनील कुशवाहा, मिश्रीलाल यादव, डॉक्टर श्रवण यादव, विनोद पटेल,दिनेश लोहिया,सूरज भारती आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button