खेल

इंडिया से सीखो… पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने ही देश की बजाई बैंड, दिखा दिया आईना

कराची: श्रीलंका के बाद अब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को भी अपने घर में पीट दिया। तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय लीड ले ली। भारत के इस दमदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, जो न्यूजीलैंड भारत में भीगी बिल्ली बना हुआ है, उसने बीते महीने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर हराया था।


कनेरिया ने इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत और पाकिस्तान की तैयारियों में अंतर बताया। मेन इन ब्लू क्रमशः श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार श्रृंखला जीत के साथ शानदार फॉर्म में है। तीनों विभागों के सामूहिक प्रयास से पिछले पांच एकदिवसीय मैचों में उनका 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है, जबकि पाकिस्तान को हाल ही में घरेलू परिस्थितियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।


    अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर वीडियो में दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम के बैटिंग प्रदर्शन की जमकर आलोचना की। कनेरिया ने कहा, ‘पाकिस्तान को टी-20 की कप्तानी के बारे में भी सोचना होगा कि अगर बाबर आजम से इसे छीन लिया जाए तो इसे किसको देना है। क्या हमने वनडे में कोई बड़ा स्कोर बनाया? क्या किसी ने दोहरा शतक बनाया? क्या कोई प्रभावी प्रदर्शन था।’

    कनेरिया ने कहा, ‘अब भारत के पास तीसरे एकदिवसीय मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ परखने और नए खिलाड़ियों को कुछ मौके देने का मौका है, लेकिन पाकिस्तान में सब अपने बारे में सोचते हैं। बाबर आजम अपने 50-60 रन बनाना जारी रखता है और टीम को इससे कोई फायदा नहीं होता है। ऐसा प्रदर्शन टीम को सिर्फ नुकसान पहुंचा रहा है।’

    कनेरिया ने बताया कि भारत ने ऋषभ पंत के दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद ईशान किशन को तैयार करना शुरू कर दिया है। इधर पाकिस्तान मोहम्मद हारिस को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं दे रहा है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत जानता है कि ऋषभ पंत विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं और इसलिए ईशान किशन को बतौर केएल राहुल का विकेटकीपर बैकअप तैयार किया जा रहा है, लेकिन हम क्या कर रहे हैं? हम सिर्फ रिजवान के साथ हैं और मोहम्मद हारिस को कोई एक्सपोजर नहीं दे रहे हैं। पक्षपात आपको विश्व कप के लिए टीम बनाने में मदद नहीं करेगा।’

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button