खेल

देसी छोड़कर महंगी व्हिस्की पीने लगे भारतीय! 60% उछल गया स्कॉच का इम्पोर्ट, फ्रांस को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: देश के लोगों में महंगी शराब पीने का चलन बढ़ रहा है। यही वजह है कि भारत फ्रांस को पछाड़ते हुए ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की (Scotch Whisky) का सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है। भारत का वर्ष 2022 में ब्रिटेन से स्कॉच व्हिस्की का आयात 60 प्रतिशत बढ़ गया। स्कॉटलैंड की एक प्रमुख इंडस्ट्री बॉडी के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। भारत ने पिछले साल स्कॉच व्हिस्की की 700 मिलीलीटर वाली 21.9 करोड़ बोतलों का आयात किया, जबकि फ्रांस ने 20.5 करोड़ बोतलों का आयात किया था। भारतीय स्कॉच बाजार ने पिछले दशक में 200 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की है। इसके साथ ही स्कॉच व्हिस्की के आयात के मामले में भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है।

स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन (SWA) ने शुक्रवार को कहा कि दोहरे अंक में ग्रोथ के बावजूद स्कॉच व्हिस्की की भारत के पूरे व्हिस्की बाजार में सिर्फ दो प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में व्हिस्की का इम्पोर्ट एक अहम मुद्दा है। अभी भारत में स्कॉच व्हिस्की के आयात पर 150 परसेंट टैरिफ लगता है। दोनों देशों के बीच एफटीए डील होने से स्कॉटलैंड की व्हिस्की कंपनियों को काफी फायदा मिल सकता है। SWA की मानें तो अगले पांच साल में उन्हें एक अरब पौंड की अतिरिक्त ग्रोथ मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button