सबको पीछे छोड़ कान में मृणाल ठाकुर ने लगाई आग, फैंस ने घोषित कर दिया अगली नेशनल क्रश

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हो गई हैं, जो इस साल ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में अपनी शुरुआत कर रही हैं। मृणाल हाल ही में फ्रेंच रिवेरा शहर पहुंचीं और इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपना पहला लुक शेयर किया। उन्होंने एक बॉडीसूट, शीयर पैंट और एक सीक्विन्ड जैकेट के साथ सिज़लिंग ब्लैक आउटफिट पहना और खुद की कई फोटोज शेयर कीं। मृणाल की तस्वीरें देख फैंस ने अपना दिल थाम लिया है। मृणाल ने अपने कान डे 1 लुक की तस्वीरों को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘मैं इतनी दूर, केवल इतनी दूर आने के लिए नहीं आई। #YesICannes।’
मृणाल ठाकुर को कहा गया अगली नेशनल क्रश
इस बीच, मृणाल के ‘कान डे 1’ लुक को इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स से खूब तारीफ मिली। फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, ‘उफ्फ। आप बहुत खूबसूरत हैं। प्यार प्यार प्यार, ये मेकअप और आपके बाल भी शानदार है।’ एक ने कमेंट किया, ‘अगली नेशनल क्रश।’
मृणाल ठाकुर की फिल्में
वर्कफ्रंट पर मृणाल ठाकुर को आखिरी बार आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘गुमराह’ में देखा गया था। उन्होंने हिट ‘सीता रामम’ में दुलकर सलमान और रश्मिका मंदाना के साथ भी काम किया। एक्ट्रेस को ‘सुपर 30’, ‘तूफ़ान’, ‘बाटला हाउस’, ‘लव सोनिया’, ‘घोस्ट स्टोरीज़’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। उनकी बाकी की रिलीज़ में कार्तिक आर्यन के साथ ‘धमाका’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ शामिल हैं।