सुप्रीम कोर्ट से ‘काली’ की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को राहत, नहीं होगी सख्त कार्रवाई

फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई हाल में ही विवादों में रही थीं। उनकी फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर खूब बवाल मचा था। इस पोस्टर में देवी को सिगरेट पीते दिखाया था। इसी को लेकर तमाम लोगों ने विरोध जताया था कि हिंदू देवी का अपमान किया गया है। इस मामले में डायरेक्टर के खिलाफ कई अलग अलग जगह एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। पिछले हफ्ते लीना मणिमेकलाई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था कि इन एफआईआर को रद्द किया जाए। अब लीना मणिमेकलाई को राहत मिली है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने लीना की याचिका पर केंद्र, दिल्ली, यूपी, एमपी और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में याची ने कहा था कि उन्हें प्रोटेक्शन दिया जाए। पीठ के सामने यह भी तथ्य लाया गया है कि लीना के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।