विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ।
आदर्श ज्ञान ज्योति बाल विद्या मंदिर विद्यालय मवई बुजुर्ग मे।

बांदा -बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ। जिसमें से विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात शिक्षा से ओतप्रोत देशभक्ति झांकियों के रूप में नन्हे- मुन्हे छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शाई गई। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं।
सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को मेडल पहना कर प्रोत्साहित किया गया। पावन कार्यक्रम का कुशल संचालन देवीचरण आचार्य जी ने किया।
जिसमें से तमाम अतिथियों सहित ग्राम वासियों में भी भारी जोश देखने को मिला।
इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रबंधक फूलचंद प्रजापति, प्रधानाचार्य रामशरण विश्वकर्मा ,उप प्रधानाचार्य देवीचरण , कार्यक्रम संचालक पुरूषोत्तम कुमार , तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।