ट्विटर की नई सीईओ बनीं लिंडा याकारिनो, एलन मस्क ने किया ऐलान, पूरी डिटेल

नई दिल्ली: दुनिया के दिग्गज अरबपतियों में शामिल एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की नई सीईओ के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर की कमान एक महिला के हाथों में होगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर (Twitter) की नई सीईओ होंगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) का स्वागत करने के लिए वह उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि लिंडा (Linda Yaccarino) प्लेटफार्म के बिजनस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी। वहीं मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कामकाज संभालेंगे। मस्क के मुताबिक, नई सीईओ अगले 6 हफ्तों में काम शुरू कर देंगी। मस्क के मुताबिक, उनकी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ, प्रोडक्ट की देखरेख करने वाले, सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेटर के रूप में होगी।