उत्तर प्रदेश

डंपर की टक्कर से दो टुकड़ों में बंटा लोडर, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

पुरवा (उन्नाव)। दीपावली त्योहार से पहले तेज रफ्तार डंपर एक पिता-पुत्र के जीवन का काल बन गया। अचलगंज-पुरवा मार्ग पर भूलेमऊ गांव के पास सामने से आ रहा डंपर लोडर को टक्कर मारते हुए खंती में घुस गया। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर का केबिन दो भागों में बंट गया और छत टूटकर दूर जा गिरी। हादसे में लोडर चला रहे युवक व बगल की सीट में बैठे उसके पिता की मौत हो गई। डंपर की तेज रफ्तार व सड़क पर टर्न हादसे की वजह बना। टक्कर के बाद डंपर खंती में घुस गया। डंपर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया है।

कानपुर नगर के बर्रा छह ए ब्लाक मकान नंबर 658 निवासी रामशंकर त्रिवेदी टोस्ट, ब्रेड बाजार में बेचने का काम करते थे। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे वह अपने 37 वर्षीय बेटे कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू के साथ अपने ही लोडर से टोस्ट बेचने पुरवा जा रहा था। लोडर बेटा कृष्ण कुमार चला रहा था। पुरवा-अचलगंज मार्ग पर भूलेमऊ गांव के पास पुरवा ओर से जा रहे तेज रफ्तार डंपर के चालक ने सड़क पर टर्न होने के चलते नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे कृष्णकुमार के लोडर से टकरा गया। हादसे में लोडर चालक कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता रामशंकर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। कोतवाल सुरेश सिंह ने दिवंगत के पास मिले मोबाइल नंबर की मदद से स्वजन को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन पिता-पुत्र का शव देख बेहाल हो गए।

मांग सूनी होने के साथ मंजू का इकलौता चिराग भी बुझा

हादसे में पति रामशंकर व इकलौते बेटे कृष्णकुमार की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, मंजू की चीख निकल गई। दीपावली त्योहार से पहले हादसे में मंजू समेत अन्य घर के लोगों के जीवन में अंधकार फैला दिया। बेहाल मंजू बोली कि अब वह किसके सहारे जिएगी। रामशंकर व कृष्ण कुमार ही परिवार का भरण-पोषण करते थे।

मासूम के सिर से उठा पिता का साया, पत्नी का उजड़ा सुहाग

लोडर चालक कृष्णकुमार की मौत की बात जैसे ही उसकी पत्नी शुभी के कान तक पहुंची वह गश खाकर गिर गई। होश आया तो मासूम बेटे नमों को सीने से चिपका बेहाल हो गई। घर से दिवंगत के चाचा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए।

काल बनकर सड़क पर दौड़ रहे है डंपर

दही क्षेत्र से वाहनों को पुरवा की ओर डायवर्ट किए जाने से पुरवा मार्ग भी जाम की भेंट चढ़ गया है। जाम से बचने के लिए भारी वाहन अचलगंज कस्बा से पुरवा मार्ग होते हुए निकलते हैं। जिससे पूरे दिन भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। क्षेत्र से गुजर रहे दो एक्सप्रेसवे पर कार्य शुरू होने से रात-दिन डंपर काल बनकर दौड़ते हैं। इसके अलावा मार्ग में अधिक टर्न होने और दोनों किनारों पर जंगली बबूल होने से सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button