मनोरंजनफ़िल्मी जगत
लॉकअप स्टार पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन, आकस्मिक मौत से सदमे में लोग

मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय के फैंस के लिए बुरी खबर है. पूनम अब हमारे बीच नहीं रही. एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं और उनका निधन हो गया है. इस बात की जनाकरी उनके मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. उनकी मौत की खबर जानकर उनके चाहने वाले सदमे में है. मैनेजर ने उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को ये बुरी खबर दी.
पूनम पांडेय के मैनेजर ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक अपडेट शेयर किया. इस पोस्ट में लिखा है. “यह सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है. दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे, जबकि हम उसे उन सभी चीजों के लिए प्यार से याद करते हैं जो हमने साझा की.” इस पोस्ट पर यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं.