बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक हुई संपन्न।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश।

बांदा शनिवार को दिनांक 23-9-2023को बहुजन समाज पार्टी की चित्रकूट मंडल की बैठक कौशल्या मैरिज हाल अतर्रा रोड बांदा में आहुत की गई जिसमें मुख्य अतिथि. जी सी दिनकर बुन्देलखण्ड प्रभारी एवं प्रदेश प्रभारी झारखंड ,तथा नौशाद अली पूर्व राज्य सभा सांसद एवं लालाराम अहिरवार ,हेमंत प्रताप वर्मा , लल्लू प्रसाद निषाद,बल्देव प्रसाद वर्मा ,अयूब खांन आदि ने बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.,वहीं कार्यकर्ताओं को पार्टी के हाथों को मजबूत करने पर सहयोग के लिए कहा गया।
इस मौके पर असलम खां रामसेवक प्रजापति जी जिला अध्यक्ष बांदा, गुलाब वर्मा,प्रदीप वर्मा जी,गुलाब राय,संतोष वर्मा,राजकुमार कुशवाहा,आशुतोष भास्कर -विधानसभा प्रभारी बांदा,अवधेश दिनकर जी,शिवपूजन वर्मा,शिवकरन दिनकर, कौशलेंद्र बाबूजी,कपिल वर्मा,प्रभू दयाल निषाद,सुखलाल बौद्ध,शिवराम वर्मा जी,विशेश्वर वर्मा जी, विधानसभा अध्यक्ष,जगदीश वर्मा,मनोज कुमार वर्मा,विनय वर्मा जी,जगदीश वर्मा,दीपक वर्मा , सत्येन्द्र कुमार वर्मा जिला संयोजक वी ,वी ,एफ विमल बर्मा जी श्रीराम एडवोकेट,रज्जू खां, सुनील द्विवेदी,चारों जिलों के जिला अध्यक्ष गण एवं सभी विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष गण सभी सेक्टर बूथ स्तर तक के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारियों उपस्थित रहे।