मन्दसौर:अवैध रूप से कॉलोनी काटकर बेच दिए प्लॉट,चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

मन्दसौर:-अवैध रूप से कॉ़लोनी काटकर प्लॉट बेचने के मामले में प्रशासन कड़ा रूख अपना रहा है। इस तरह के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में मन्दसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव तथा एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ दलौदा थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
जिले में अवैध रूप से कॉलोनी काटने, अवैध रूप से प्लॉट बेचने तथा जमीन संबंधी अन्य तरह की धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर दिलीप यादव के निर्देश पर ग्राम बानीखेड़ी में अवैध रूप से कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचने वाले चार आरोपियों के विरुद्ध दलौदा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार दलौदा तहसीलदार राहुल डाबर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्रवाई दलौदा थाना संजीव सिंह परिहार द्वारा की गई है। प्रकरण के बारे में जानकारी दी गई कि ग्राम बानीखेड़ी की भूमि पर वर्तमान में भूमि स्वामियों द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट विक्रय किए जा रहे हैं। कृषि भूमि का छोटे-छोटे टुकड़ों का प्लॉट के रुप में विक्रय किया जाना अवैधानिक होकर दण्डनीय है। तहसीलदार दलौदा द्वारा संबंधित भूमि स्वामियों, विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन तथा संलग्न मौका पंचनामा एवं प्रश्नाधीन भूमियों की खसरा प्रति के अवलोकन से स्पष्ट रूप से पाया गया कि उपरोक्त भूमि स्वामियों द्वारा अवैध रुप से कॉलोनी निर्माण कर भूखण्डों का विक्रय किया गया है। यह पंचायत राज अधिनियम की धारा 61 घ के अंतर्गत दण्डनीय है। साथ ही उपरोक्त भूमि स्वामियों द्वारा कॉलोनी नियम अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 हजार रुपये, विकास शुल्क दो हजार 540 रुपये, अतिरिक्त आश्रय शुल्क तीन लाख 17 हजार 500 रुपये तथा शासन के नियमानुसार आवासीय प्रयोजन हेतु निर्धारित प्रीमियम भू राजस्व पंचायत राशि उपकर का अपवंचन हुआ है। अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण करने शासन को निर्धारित नियमानुसार देय शुल्क का अपवंचन किये जाने एवं कृषि भूमि का भूखंडों के रूप में विक्रय किया जाने के कारण लवकुश विहार कॉलोनी ग्राम बानीखेड़ी लव पिता करलाल तेली निवासी दलोदा, सूर्यकांत पिता सिद्धेश्वर शुक्ला निवासी मंदसौर, परमानंद पिता भवर लाल पाटीदार निवासी खोखरा मल्हारगढ़, तथा दिलीप पिता मदनलाल परमार निवासी यश नगर मंदसौर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है