शादीशुदा मर्द छुपाकर रखते थे मंदाकिनी की फोटो, कपिल की बातें सुन ठहाके लगाने लगीं ‘गंगा’

‘द कपिल शर्मा’ शो में इस वीकेंड कमाल के गेस्ट आने वाले हैं। बॉलीवुड की तीन ऐसी अदाकाराएं जिन्होंने 80s और 90s में खूब काम किया और फैंस को दीवाना बनाया था। जी हां, कपिल शर्मा के शो में ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’ की मंदाकिनी, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और ‘साथी’ फिल्म की वर्षा उसगांवकर नजर आने वाली हैं। अब लाजमी है कि जब इतनी खास हीरोइनें आ रही हैं तो मस्ती भी खूब होने वाली है। ‘द कपिल शर्मा’ शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें इस एपिसोड की झलक देखने को मिलती है।
कपिल शर्मा ने सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड से किया मजाक
वहीं Sangeeta Bijlani की फिल्मों के टाइटल को लेकर भी कपिल उनकी टांग खीचंते हैं। वह एक्ट्रेस से पूछते हैं कि आखिर आपकी फिल्मों के नाम ‘पाप की कमाई’, ‘जुल्म’, ‘हथियार’ जैसे हुआ करते थे। तो क्या आपने राइटर से पता किया कि वह स्क्रिप्ट राइटर थे या जेल से छूटकर आए थे? फिर क्या वर्षा, संगीता और मंदाकिनी जोर जोर से हंसने को मजबूर हो जाती हैं।
कृष्णा ने खींची वर्षा उसगांवकर की टांग
प्रोमो में कृष्णा अभिषेक एक्टर जितेंद्र के अवतार में दिखाई देने वाले हैं। वह ‘प्यार का तोहफा’ गाने पर डांस करते हुए एंट्री लेते हैं। फिर वह वर्षा से सवाल करते हैं कि आपने 2000 में शादी की लेकिन मेरे पोते के मुंडन में 5 लाख का खर्चा आ गया। दरअसल Varsha Usgaonker ने 2000 रुपये में नहीं बल्कि साल 2000 में शादी की थी।