आगरा में शू फैक्ट्री में लगी भीषण आग: शास्त्रीपुरम में सी ब्लॉक में है फैक्ट्री, कई फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटीं

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की शाम एक जूटा फैक्टरी में आग लग गई। लोगों ने देखा तो भागकर मौके पर पहुंचे। लेकिन लपटें देखकर किसी की अंदर जाने की हिम्मत न हुई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रही।
घटना सिंकदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित C-66 फैक्ट्री डर्बी फुटवियर की है। यहां शनिवार की शाम आग लग गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर टीम आग पर काबू में जुटी रहीं।
यह फैक्टरी पांडव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र त्रिलोकनानी की है। लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को भी दी। आग से लाखों रुपये का सामान जल गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग की लपटे देखकर लोगों में दहशत फैली रही।
जितेंद्र त्रिलोकानी ने बताया कि रात करीब नौ बजे वह फैक्टरी बंद करके घर जा रहे थे। इसी दौरान देखा कि फैक्टरी के अंदर से आग की लपटें उठ रही हैं। वहां पर केमिकल के ड्रम रखे थे। उन्होंने कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पानी की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस पर उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाडियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। तब तक लाखों रुपए का केमिकल व अन्य सामान जल गए। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया की शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। कोई जनहानि नहीं हुई है।