उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य
मेरठ की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग: एक के बाद एक कई धमाके, कारखाना मालिक झुलसा

मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र के काशी गांव में बुधवार दोपहर केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि डीएमसी केमिकल फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। कुछ ही देर में आग बेकाबू हो गई। आग की चपेट में आए ड्रम धमाके के साथ फटे। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची है। भीषण आग के कारण आसपास की फैक्टरियों के कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मच गई।