हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग,पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।
घायल प्रत्यक्षदर्शी गवाहों का मेडिकल नहीं,एफ आई आर भी पुलिस के मनमाफिक दर्ज।

बांदा जनपद के जौरही गांव में 3 दिन पहले चाकू से गोद कर हत्या के विरोध में परिजनों के साथ अन्य समाजसेवी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर हत्या आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
बांदा 20 अगस्त को चाकू से गोदकर युवक प्रेमचंद पुत्र राजेंद्र उम्र 22 वर्ष,की चाकू से गोद गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें शामिल सिर्फ एक को गिरफ्तार किया गया है,जिसके खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है, जबकि इस हत्या में और लोग भी शामिल हैं। जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है,इसी को लेकर कई समाजसेवियो के साथ परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर आज नारेबाजी करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। और हत्या आरोपी के गिरफ्तारी की कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। इस मौके पर लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे,वहीं सीओ सिटी ने प्रार्थना पत्र लेकर पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है,कि इसमें जो भी दोषी होगा इसकी विवेचना कराकर सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर – शालनी पटेल जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष महिला , मौसमी कोटार्य , रामशरण अनुरागी, कैलाश, योगेन्द्र, आदि लोग मौजूद रहे