मिडिल क्लास, महिलाएं… बजट घोषणाओं से यूं ही जोश में नहीं आई भाजपा, आगे तैयार है मिशन 2024

नई दिल्ली: इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल 2024 में आम चुनाव है। ऐसे में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट पर पूरे देश की नजरें थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाज के सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की तो भाजपा नेताओं का उत्साह बढ़ गया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने निराशा जाहिर की, पर भाजपा नेता इसे अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट बता रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि यह सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। शाह ने अपने ट्वीट में मिडिल क्लास को टैक्स में राहत, महिलाओं-आदिवासियों और सबसे बैकवर्ड क्लास को सशक्त करने के उपायों का जिक्र किया। 7 लाख टैक्स फ्री की काफी चर्चा है। मिडिल क्लास और वेतनभोगी अपनी सैलरी का कैलकुलेशन और फायदा समझ रहे हैं। ऐसे में शाह ने लिखा, ‘मध्यम और वेतनभोगी वर्ग को टैक्स में बड़ी राहत देने के लिए मोदी जी का आभार। टैक्स रिबेट को 5 लाख रुपये से बढ़ा कर 7 लाख करना और टैक्स स्लैब में हुए अभूतपूर्व बदलाव से मध्यम वर्ग
भाजपा ने मिडिल क्लास को लुभाया
दरअसल मोदी सरकार का लगातार फोकस किसानों, गरीबों, आदिवासियों पर रहा है, लेकिन एक ऐसा पर्सेप्शन बन चुका था कि सरकार मिडिल क्लास को इग्नोर कर रही है, यह जानते हुए कि इसने हाल के चुनावों में भाजपा को सपोर्ट किया और जीत में उसकी प्रमुख भूमिका रही। टैक्स रिलीफ और टैक्स स्लैब में बदलावों के ऐलान को मोदी सरकार के लगातार सपोर्ट के लिए मिडिल क्लास को तोहफा माना जा रहा है।
BJP अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े और मिडिल क्लास के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाएगा। उन्होंने आगे कहा, ‘यह गांव के विकास, कृषि विकास, श्रमिकों के कल्याण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है।’ नड्डा ने कहा, ‘यह बच्चों की पढ़ाई, मिडिल क्लास की कमाई और बुजुर्गों की भलाई पर जोर देने वाला बजट है।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।